आपस में भिड़े राजद कार्यकर्ता
शेखपुरा . राजद के कार्यकर्ता सम्मेलन में शुक्रवार को टाउन हॉल की क्षमता से तीन गुना अधिक कार्यकर्ताओं के जुट जाने और अपने-अपने नेताओं के समर्थन में नारेबाजी करने के कारण विवाद हो गया. इस दौरान दोनों गुटों के कार्यकर्ता कुरसियां चलाने लगे. इतना ही नहीं, उन्होंने एक-दूसरे की धुनाई भी कर दी. पूर्व केंद्रीय […]
शेखपुरा . राजद के कार्यकर्ता सम्मेलन में शुक्रवार को टाउन हॉल की क्षमता से तीन गुना अधिक कार्यकर्ताओं के जुट जाने और अपने-अपने नेताओं के समर्थन में नारेबाजी करने के कारण विवाद हो गया. इस दौरान दोनों गुटों के कार्यकर्ता कुरसियां चलाने लगे. इतना ही नहीं, उन्होंने एक-दूसरे की धुनाई भी कर दी. पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री जयप्रकाश नारायण यादव काफी मशक्कत के बाद कार्यकर्ताओं को शांत कराने में सफल रहे.
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें, तो पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में नेता कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. इसी क्रम में अपने समर्थकों के साथ जुलूस की शक्ल में राजद नेता शंभु यादव टाउन हॉल पहुंचे. लालू-राबड़ी, जयप्रकाश यादव जिंदाबाद के नारे समर्थक लगाने लगे. इससे कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न होने की आशंका देख मंच से नेता शंभु यादव के समर्थकों को शांत कराने लगे. इसी दौरान मंच के नीचे कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गये. इस घटना को लेकर पूर्व राज्यमंत्री ने कहा कि टाउन हॉल की क्षमता से तीन गुना अधिक कार्यकर्ता पहुंच गये थे. कार्यकर्ता अपनी कुरसी छोड़ कर एक-दूसरे को बैठाने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने हंगामे की बात को खारिज कर दिया.