पूरे देश को खाद्यान्न उपलब्ध करा सकता है बिहार : गौड़

पटना: राष्ट्रीय बीज निगम के सीएमडी विनोद कुमार गौड़ ने कहा कि बिहार पूरे देश को खाद्यान्न उपलब्ध करा सकता है. यहां की मिट्टी, जलवायु व पानी की उपलब्धता बेहतर है. कृषि के मामले में बिहार तेजी से विकास कर रहा है. विश्व का मात्र दो प्रतिशत जमीन और 17 प्रतिशत आबादी भारत में है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2013 6:50 AM

पटना: राष्ट्रीय बीज निगम के सीएमडी विनोद कुमार गौड़ ने कहा कि बिहार पूरे देश को खाद्यान्न उपलब्ध करा सकता है. यहां की मिट्टी, जलवायु व पानी की उपलब्धता बेहतर है.

कृषि के मामले में बिहार तेजी से विकास कर रहा है. विश्व का मात्र दो प्रतिशत जमीन और 17 प्रतिशत आबादी भारत में है. ऐसे में उन्नत बीज से बेहतर खेती की बदौलत ही अनाज उपलब्ध होगा. वे शुक्रवार को डीएनएस संस्थान में एनएससी व दूरदर्शन द्वारा आयोजित किसान संगोष्ठी में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि एनएससी ने न्यूट्रीयेंट संकर मक्का बीज का कार्यक्रम शुरू किया है. इस प्रकार के मक्का और मक्का का बीज उत्पादन कर किसान अधिक लाभ ले सकते हैं. कृषि वैज्ञानिक और बीज निगम के अधिकारियों से भी सलाह ले सकते हैं. जहानाबाद, गया, सासाराम व रोहतास में हाइब्रिड मक्का का बेहतर उत्पादन किया जा सकता है.

पूरे राज्य में एनएससी के 350 डीलर हैं. एनएससी का हमेशा प्रयास रहेगा कि किसानों को समय पर बीज उपलब्ध हो. बिहार बीज प्रमाणन निदेशक गणोश राम ने कहा कि बीज उत्पादकों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. ऑफ सीजन में कर्नाटक व आंध्रप्रदेश में जमीन लेकर आधार बीज तैयार कराया जायेगा. दूरदर्शन के डीडीजी कृष्ण देव कलवी ने कहा कि दूरदर्शन किसानों को खेती की जानकारी विशेषज्ञों के माध्यम से दिलाता है. बामेती के निदेशक डॉ. आरएन सिंह ने कहा कि पुराने बीजों की जगह उन्नत और नये बीजों से ही खेती बेहतर होगी. चावल विकास निदेशक डॉ एमसी दिवाकर ने कहा कि भारत में ही सबसे अधिक धान की वेराइटी है.

Next Article

Exit mobile version