पटना: पुलिस ने श्रीकृष्णापुरी थानांतर्गत आनंदपुरी के एक बिल्डर व दानापुर के एक डॉक्टर की हत्या की साजिश को नाकाम कर दिया. घटना को अंजाम देने से पहले ही जेल में बंद कुख्यात शंकर राय गिरोह के सात कांट्रैक्ट किलरों को पकड़ लिया. इन लोगों के पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन, दो देसी पिस्टल, 21 जिंदा कारतूस व स्कॉर्पियो बरामद की गयी है.
इस गिरोह राजधानी में हत्या व रंगदारी की कई घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को परेशान कर रखा था. गिरफ्तार अपराधियों में सिपुल कुमार (हाथीदह), राहुल कुमार उर्फ राहुल सहनी (बस स्टैंड, लालबाग, दरभंगा), चंदन कुमार उर्फ भोली (लाची लक्ष्मीपुर, खड़कपुर, मुंगेर), सूरज कुमार उर्फ सूरज हड्डी (दुजरा, देवी स्थान गली), छोटू कुमार (दुजरा पहलवान घाट) व अजरुन मंडल (सिरसी, समियागढ़) शामिल हैं.
कैसे पकड़े गये
एसएसपी मनु महाराज को गुप्त जानकारी मिली कि कुछ अपराधी स्कॉर्पियो पर सवार होकर शास्त्री नगर में एक किराये के मकान में जुटनेवाले हैं. इस सूचना पर सिटी एसपी जयंत कांत के नेतृत्व में श्रीकृष्णापुरी थानाध्यक्ष संजय कुमार पांडेय, बुद्धा कॉलोनी थानाध्यक्ष संजय कुमार व पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष प्रवेंद्र भारती की टीम ने मकान की घेराबंदी की और हथियार के साथ सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े जाने के बाद इन अपराधियों ने बीते दिनों हुए हत्याकांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार कर लिया और जो जानकारी दी, वह चौंकानेवाली थी. इन लोगों ने पुलिस को बताया कि दानापुर के डॉक्टर नागेश्वर और श्रीकृष्णापुरी के बिल्डर गिरीश कुमार की हत्या के लिए उन लोगों को लाखों की सुपारी मिली थी. हालांकि पुलिस अभी यह नहीं बता रही है कि किन लोगों ने इनकी हत्या की सुपारी दी थी. अपराधियों के दिये गये बयान का सत्यापन किया जा रहा है.
जेल से शंकर देता था जानकारी
जेल के अंदर बंद गिरोह का सरगना शंकर राय अपने साथियों को हत्या करने का निर्देश देता था. इसके लिए वह अन्य लोगों से सुपारी लेता था और जिसे मारना है, उसके संबंध में सारी जानकारी और फोटो भिजवा देता था. फोटो और पता की जानकारी मिलने के बाद गिरोह के सदस्य उस काम को अंजाम देते थे. इसके बदले उन्हें एक निश्चित रकम शंकर राय की ओर से दी जाती है. पुलिस ने 10 मई को दुजरा पहलवान घाट पर छापेमारी कर शंकर राय को उसके अन्य साथियों संतोष सिंह उर्फ संजू एवं संजीव कुमार उर्फ संतोष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. यह अभी बेऊर जेल में बंद है. शंकर राय दानापुर के गोलू अपहरण कांड, कंकड़बाग के विक्की जिंदल अपहरणकांड, दानापुर के अरविंद मिश्र अपहरणकांड, एसएन सहाय अपहरणकांड व भोजपुर में मनोज चड्डा हत्याकांड में शामिल रहा है.