कुशेश्वरस्थान में 49 और तारापुर में 51.87 प्रतिशत पड़े वोट, इस दिन होगी 8 बजकर 30 मिनट से इवीएम की काउंटिंग

Bihar News: इस बार मतदाताओं की संख्या पिछले दोनों विधानसभा चुनावों से अधिक थी. उप चुनाव में दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या पांच लाख 84 हजार 395 थी

By Prabhat Khabar News Desk | October 31, 2021 7:31 AM

Bihar News: बिहार विधानसभा की दो सीटों पर शनिवार को उप चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. दोनों विधानसभा क्षेत्रों में औसतन 49.59 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले. मतदान का प्रतिशत पिछले दो विधानसभा आम चुनावों में हुई 54.76 प्रतिशत वोटिंग से कम रहा. कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में 49 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि तारापुर में 51.87 प्रतिशत वोट डाले गये. 2020 के विधानसभा चुनाव में तारापुर में 54.43 जबकि कुशेश्वरस्थान में 55.8 फीसदी वोटिंग हुई थी.

मतदान संपन्न हो जाने के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के दौरान कहीं से कोई हिंसक घटना की सूचना नहीं है. वोट के लिए 716 बूथ बनाये गये थे. इस बार अधिक थे वोटर : इस बार मतदाताओं की संख्या पिछले दोनों विधानसभा चुनावों से अधिक थी. उप चुनाव में दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या पांच लाख 84 हजार 395 थी

जो पिछली बार से ज्यादा है. उप चुनाव में दो व्यय प्रेक्षक, दो पुलिस प्रेक्षक, 110 माइक्रोप्रेक्षक के साथ 25 कंपनी सीपीएफ व छह कंपनी स्टेट सैफ की तैनात की गयी थी. दोनों विधानसभा क्षेत्रों में नौ मॉडल बूथ बनाये गये थे. 318 बूथों से वेबकास्टिंग की गयी. सभी सहायक मतदान केंद्र जो मूल बूथ के परिसर में थे, वहां पर सिर्फ महिला मतदाताओं ने मतदान किया. इन बूथों पर सभी कर्मी भी महिला ही थीं.

तारापुर में एक और कुशेश्वरस्थान में 11 गिरफ्तार

एडीजी मुख्यालय जेएस गंगवार ने बताया कि मतदान को लेकर सुरक्षा के व्यापक तैयारी की गयी थी. कुशेश्वरस्थान में 200 और तारापुर में 70 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गयी. तारापुर में एक और कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

वीडियो फुटेज की हो रही जांच

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने एक सवाल के जवाब में बताया कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों से मतदान प्रभावित करने को लेकर राजनीतिक दलों द्वारा वीडियो फुटेज उपलब्ध कराया गया है. आयोग द्वारा इसकी जांच करायी जा रही है. जांच के बाद ही इस बारे में कुछ बताया जा सकता है.

पहले होगी पोस्टल बैलेट की गिनती, 8.30 बजे से इवीएम की काउंटिंग

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि दो नवंबर को दोनों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना करायी जायेगी. मतगणना को लेकर कुशेश्वरस्थान में 14 सामान्य टेबल और दो पोस्टल बैलेट का टेबल लगाया जायेगा. इसी प्रकार से तारापुर विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती के लिए 14 सामान्य टेबल और पांच पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए टेबल लगाया जायेगा. उन्होंने बताया कि सुबह आठ बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हो जायेगी, जबकि सुबह 8.30 बजे से इवीएम के मतों की गणना शुरू की जायेगी.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version