आठ लाख की दवा बरामद, दो गिरफ्तार
पटना : डाल्टेनगंज से बस से पटना लायी गयी कई ब्रांडेड कंपनियों की आठ लाख कीमत की अवैध दवा को गांधी मैदान पुलिस ने बांकीपुर बस डिपो से बरामद कर लिया. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा है. इसमें सुनील कुमार गुप्ता व दिनेश कुमार शामिल हैं. पकड़े जाने के बाद ये […]
पटना : डाल्टेनगंज से बस से पटना लायी गयी कई ब्रांडेड कंपनियों की आठ लाख कीमत की अवैध दवा को गांधी मैदान पुलिस ने बांकीपुर बस डिपो से बरामद कर लिया. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा है.
इसमें सुनील कुमार गुप्ता व दिनेश कुमार शामिल हैं. पकड़े जाने के बाद ये लोग दवा के संबंध में उचित कागजात पुलिस के समक्ष प्रस्तुत नहीं कर सके. बरामद दवाएं गोविंद मित्र रोड में अहद समेत आधा दर्जन दुकानदारों को सप्लाइ करने के लिए लाया गया था. पकड़े गये लोगों ने बताया कि ये लोग डाल्टेनगंज के नामधारी मेडिकल दुकान से दवाओं को ला कर गोविंद मित्र रोड में स्थित दवा दुकानदारों व होलसेलरों को सप्लाइ करते हैं.
बताया जाता है कि ये दोनों शनिवार की सुबह बस से दवाओं को लेकर पटना पहुंचे थे और ठेले पर लेकर गोविंद मित्र जाने की फिराक में थे. इसी बीच गांधी मैदान पुलिस की गश्ती टीम पहुंच गयी और दो कार्टन में रखी दवाओं को देख कर पूछताछ शुरू कर दी. पहले तो इन लोगों ने सारे कागजात होने का दावा किया. गांधी मैदान थानाध्यक्ष राजबिन्दू प्रसाद ने बताया कि आठ लाख की अवैध दवा को बरामद किया गया है.