44 ड्रम स्पिरिट के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार
लहलादपुर . बसही गांव के ननदी भौजी इनार के निकट एक ट्रक पर लदे 44 ड्रम स्पिरिट के साथ दो धंधेबाजों को जनता बाजार की पुलिस ने धर दबोचा. हालांकि ट्रक के ड्राइवर-खलासी भागने में सफल रहे. दोनों धंधेबाज शोभोपुर गांव निवासी स्वामीनाथ चौधरी तथा दीनानाथ चौधरी बताये जाते हैं. यह छापेमारी गुप्त सूचना के […]
लहलादपुर . बसही गांव के ननदी भौजी इनार के निकट एक ट्रक पर लदे 44 ड्रम स्पिरिट के साथ दो धंधेबाजों को जनता बाजार की पुलिस ने धर दबोचा. हालांकि ट्रक के ड्राइवर-खलासी भागने में सफल रहे. दोनों धंधेबाज शोभोपुर गांव निवासी स्वामीनाथ चौधरी तथा दीनानाथ चौधरी बताये जाते हैं. यह छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि लगभग नौ हजार लीटर स्पिरिट जब्त हुई है तथा उसकी कीमत लगभग 18 लाख रुपये है. उन्होंने इन्हें अंतर जिलास्तरीय अवैध शराब का धंधेबाज बताया. इस क्षेत्र के लोगों द्वारा इस छापेमारी को स्थानीय थाने की बहुत बड़ी उपलब्ध बतायी जा रही है. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष अनिल कुमार, एएसआइ बीएल पासवान तथा पीएन पासवान अपने दल-बल के साथ शामिल थे.