एक अन्य दुकानदार घायल
भागने के वक्त अपराधियों ने किया बम विस्फोट
महनार (वैशाली).
थाने की महिंदवारा पंचायत में शराब दुकान में काम करनेवाले युवक की सोयी अवस्था में गोली मार कर हत्या कर दी गयी. वहीं एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है. मिली जानकारी के अनुसार पंचायत में स्थित दुकान में जंदाहा थाने के माधोपुर निवासी गंगा विशुन साह के 24 वर्षीय पुत्र गोपाल साह को सोयी अवस्था में अपराधियों ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वहीं बगल में सोये एक अन्य दुकानदार सुरेंद्र साह गोली लगने से घायल हो गये. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बम फोड़ते हुए फरार हो गये.
इसके बाद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया. इस संबंध में मृतक के पिता श्री साह ने एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस हत्या के सभी कारणों को तलाश रही है.
घटना स्थल से पुलिस ने एक गोली का खोखा बरामद किया है. दुकान की दीवार पर बम फोड़े जाने का निशान भी मिला है. लोगों ने कहा कि शराब दुकान की अनुज्ञप्ति विमल प्रसाद सिंह के नाम से है, जहां पर मृत गोपाल काम करता था. घटना के बारे डीएसपी कामिनी बाला ने कहा कि मामले की छानबीन जारी है.