गड्ढे में डूबने से दो किशोरों की मौत
बछवाड़ा (बेगूसराय) . बछवाड़ा चौर में घास काटने गये दो किशोरों की मौत रविवार को गड्ढे में डूबने से हो गयी. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने शवों को गड्ढे से निकाला. घटना के बारे में बताया जाता है कि बछवाड़ा गांव निवासी नवल महतो उर्फ नेपल महतो का पुत्र विकास […]
बछवाड़ा (बेगूसराय) . बछवाड़ा चौर में घास काटने गये दो किशोरों की मौत रविवार को गड्ढे में डूबने से हो गयी. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने शवों को गड्ढे से निकाला. घटना के बारे में बताया जाता है कि बछवाड़ा गांव निवासी नवल महतो उर्फ नेपल महतो का पुत्र विकास कुमार एवं महेश्वर महतो उर्फ कारी महतो का पुत्र संतोष कुमार दो अन्य साथियों के साथ चौर में घास काटने गये थे. इस दौरान वे गड्ढे में नहाने चले गये. इसी क्रम में विकास को डूबते देख उसका साथी संतोष उसे बचाने गड्ढे में कूद गया, जिससे दोनों की मौत हो गयी. अपने साथियों को डूबते देख शेष दोनों बच्चों ने शोर मचाना शुरू किया. घटनास्थल पर पहुंचे आसपास के लोगों ने करीब तीन घटों की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों किशोरों के शव को बाहर निकाला गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी. सूचना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.