पोलियो की दवा से नवजात के मौत के मामले में केन्द्र ने बिहार सरकार से रिपोर्ट मांगी
नयी दिल्ली : बिहार के वैशाली जिले में पोलियो की दवा पिलाने के बाद एक नवजात की मौत को केंद्र ने सडेन इन्फैन्ट डेथ सिंड्रोम करार दिया और घटना पर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी. बिहार के वैशाली जिले के शाहपुर गांव में कल पोलियो की दवा पिलाने के बाद सात महीने की एक बच्ची […]
नयी दिल्ली : बिहार के वैशाली जिले में पोलियो की दवा पिलाने के बाद एक नवजात की मौत को केंद्र ने सडेन इन्फैन्ट डेथ सिंड्रोम करार दिया और घटना पर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी. बिहार के वैशाली जिले के शाहपुर गांव में कल पोलियो की दवा पिलाने के बाद सात महीने की एक बच्ची की सरकारी अस्पताल में कल रात मौत हो गयी.
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, लगता है कि यह सडेन इन्फैन्ट डेथ सिंड्रोम है. पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मंत्रालय की टीम की जांच के मुताबिक पोलियो दवा दिए जाने से पहले से ही बच्ची बीमार थी.अधिकारी ने कहा, एक बच्ची को छोडकर सभी बच्चे ठीक थे जिसे आज सुबह मृत पाया गया. उसे हल्का बुखार था और अभिभावकों को भी कारण पता नहीं है. उन्होंने कहा कि जिन छह अन्य बच्चों को बीमार बताया गया उन्हें भी अस्पताल लाया गया.
अधिकारी ने कहा, इलाके में जितने बच्चों को दवा दी गई थी सबको भय के मारे अस्पताल लाया गया और दो घंटे तक निगरानी में रखने के बाद उन्हें छुट्टी दी गयी. घटना वैशाली जिले के मुख्यालय हाजीपुर के नजदीक शाहपुर गांव में हुई जहां कल पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई गयी. अधिकारी ने कहा कि यह नियमित टीकाकरण का हिस्सा था.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत को 2014 में पोलियो मुक्त देश घोषित किया था. 2011 के बाद यहां पोलियो का कोई मामला सामने नहीं आया था.