जहानाबादः मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव ने आज फिर एक विवादास्पद बयान दिया है. उसने खुद एक नेता होते हुए कहा कि नेता सांप से भी खतरनाक होते हैं. उन्होंने कहा कि अगर नाग मिले तो उसे छोड दीजिए, पहले नेता को उसके कंठ में लात दे मारिए.
पप्पू यादव आज जहानाबाद में कुछ वर्करों को संबोधित कर रहे थे उसी संदर्भ में उन्होंने उपरोक्त बातें कही. उनकी बात को रिकार्ड कर लिया गया जिसको कुछ टीवी चैनलों में दिखाया गया. चैनल के मुताबिक रिकार्ड में उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए सुना गया है लेकिन वो गालियां इतनी भद्दी है कि उसे सेंसर कर दिया गया.
उन्होंने यह भी कहा कि नेता जहां मिले उसे शूट एंड साइट कर देना चाहिए. पप्पू यादव ने कहा कि सोसाइटी को अगर किसी ने कमजोर किया है तो वह है नेता. नेता के कारण ही समाज की छवि खराब हो रही है.
एक समाचार चैनल ने जब उनसे इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि मैंने जो भी कहा मुझे उसका कोई अफसोस नहीं है. उन्होंने चैनल को भी आडे हाथों लिया कि जब वर्करों के साथ वह कहीं निजी मीटिंग कर रहे हैं तो उसे रिकार्ड करने की क्या जरुरत थी. हमने सार्वजनिक रुप से किसी को कुछ नहीं कहा है.