ऑनलाइन जमा होगा टैक्स

पटना: राजधानी के लोग नगर निगम को दिये जानेवाले स्व कर का निर्धारण व भुगतान अब घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से कर सकेंगे. इसके लिए स्वयं निर्धारित कर का निर्धारण कंप्यूटर डाटाबेस में करने की तैयारी की जा रही है. इसके तहत घर बैठे ही करदाता कंप्यूटर इंटरनेट के माध्यम से स्व ‘कर’ का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2013 7:15 AM

पटना: राजधानी के लोग नगर निगम को दिये जानेवाले स्व कर का निर्धारण व भुगतान अब घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से कर सकेंगे. इसके लिए स्वयं निर्धारित कर का निर्धारण कंप्यूटर डाटाबेस में करने की तैयारी की जा रही है. इसके तहत घर बैठे ही करदाता कंप्यूटर इंटरनेट के माध्यम से स्व ‘कर’ का निर्धारण कर नेट बैकिंग के माध्यम से भुगतान भी कर सकते हैं.

स्पर टीम के सहयोग से यह योजना बनायी गयी है. सोमवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक में यह प्रस्ताव लाया जायेगा. प्रस्ताव पर मंजूरी मिलने के बाद निगम बोर्ड की बैठक से हरी झंडी मिलने के बाद करदाताओं को सुविधा मिलने लगेगी.

वर्तमान में स्व कर का निर्धारण फॉर्म में भरते हैं और उसे भरने के बाद निगम के नागरिक सुविधा केंद्र पर जाकर जमा करते हैं, जहां केंद्र पर बैठे कर्मचारी बताते हैं कि कितना पैसा जमा करना है.

Next Article

Exit mobile version