पटना में पेट्रोल अब 76.33
नयी दिल्ली/पटना: पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल के दाम सोमवार की आधी रात से 3.05 रुपये लीटर घटा दिये, जबकि डीजल के दाम 50 पैसे लीटर बढ़ा दिये. पटना में अब पेट्रोल 76.33 रुपये व डीजल प्रति लीटर 55.83 रुपये में मिलेगा. पेट्रोल के दाम में पिछले पांच महीने में यह पहली कटौती और पिछले पांच […]
नयी दिल्ली/पटना: पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल के दाम सोमवार की आधी रात से 3.05 रुपये लीटर घटा दिये, जबकि डीजल के दाम 50 पैसे लीटर बढ़ा दिये. पटना में अब पेट्रोल 76.33 रुपये व डीजल प्रति लीटर 55.83 रुपये में मिलेगा.
पेट्रोल के दाम में पिछले पांच महीने में यह पहली कटौती और पिछले पांच साल में सबसे बड़ी कटौती की गयी है. हालांकि, डीजल के दाम में नुकसान को कम करने के लिए हर महीने की जानेवाली छोटी -छोटी वृद्धि के तहत 50 पैसे बढ़ाये गये हैं. नयी दरों में वैट शामिल नहीं है.