गंगा में नाव पलटी एक दर्जन लापता

आरा . कृष्णगढ़ थाने के सोहरा केवटिया घाट के पास गंगा नदी में मंगलवार की शाम नाव पलट गयी. नाव पर सवार एक दर्जन लोग के लापता होने की आशंका है, जबकि चार अन्य ने तैर कर जान बचायी. वे उत्तर प्रदेश के दोकटी बाजीपुर दियारा से परवल खेत में मजदूरी कर नाव (डेंगी ) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2013 10:21 PM

आरा . कृष्णगढ़ थाने के सोहरा केवटिया घाट के पास गंगा नदी में मंगलवार की शाम नाव पलट गयी. नाव पर सवार एक दर्जन लोग के लापता होने की आशंका है, जबकि चार अन्य ने तैर कर जान बचायी. वे उत्तर प्रदेश के दोकटी बाजीपुर दियारा से परवल खेत में मजदूरी कर नाव (डेंगी ) से घर लौट रहे थे. हादसे की जानकारी मिलते ही घाट पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. वहीं, वरीय अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे व बचाव कार्य शुरू किया. लापता लोगों की तलाश में एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोरों को लगाया गया है. देर शाम तक कोई शव बरामद नहीं किया गया था. नाव में क्षमता से अधिक लोगों के बैठने के कारण गंगा नदी के बीचोंबीच नाव में छेद होने के कारण पानी भर गया. इससे नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसा लगभग शाम सात बजे हुई.

कैंप कर रहे हैं अधिकारी : डीएम पंकज कुमार पाल और एसपी सत्यवीर सिंह ने वरीय अधिकारियों को घटनास्थल पर कैंप करने के लिए भेज दिया है, जबकि एनडीआरएफ की टीम को राहत कार्य में लगाया गया है. एसडीओ माधव कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं.

ये लोग हैं लापता : नाव हादसे में ख्वासपुर की फुल कुमारी देवी, देवंती कुमारी, गीता कुमारी, कविता कुमारी, रुक्मिणी कुमारी, अनिता कुमारी और सोहरा के हरेंद्र, सत्येंद्र,मधु कुमार व सधु कुमार लापता बताये जाते हैं.

तैर कर जान बचायी : तैर कर अपनी जान बचानेवालों में उषा देवी, सीमा कुमारी, आरती कुमारी, बुचली कुमारी आदि शामिल हैं. इसके बाद इसकी सूचना गांववालों को दी गयी. घटना के बाद गांव में चारों तरफ कोहराम मच गया. नाविक ने दो वर्षीय राकेश को बचा लिया गया.

Next Article

Exit mobile version