बिहार के 14 जिलों के 207 गांवों में शुरू होगी 4जी सेवा, इन जिलों के लोगों को होगा लाभ

बिहार राज्य के 14 जिलों के 207 गांवों में अब तक 4जी नहीं पहुंच पाया है, वहां तेज रफ्तार इटंरनेट सेवा बहाल की जाएगी. केंद्र सरकार ने 4जी मोबाइल सेवा बहाल करने के लिए 26,316 करोड़ रूपए की परियोजना को मंजूरी दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2022 1:48 PM

पटना. बिहार राज्य के 14 जिलों के 207 गांवों में अब तक 4जी नहीं पहुंच पाया है, वहां तेज रफ्तार इटंरनेट सेवा बहाल की जाएगी. केंद्र सरकार ने 4जी मोबाइल सेवा बहाल करने के लिए 26,316 करोड़ रूपए की परियोजना को मंजूरी दी है.

देश के 24,680 गांव 4जी से वंचित

इस परियोजना के तहत दूरदराज और दुर्गम क्षेत्रों में स्थित देश के 24,680 वंचित गांवों में 4जी मोबाइल सेवाएं प्रदान की जाएंगी. बिहार के अलावा झारखंड राज्य के 23 जिलों के 1615 गांव शामिल हैं. इसके झारखंड के जिन गांवों में 4जी नहीं पहुंच पाया है, वहां तेज रफ्तार इटंरनेट सेवा बहाल की जाएगी.

उप प्रखंडों में 4जी सेवा का विस्तार किया जाएगा

जानकारी के मुताबिक, देश के 6 हजार से ज्यादा उन गावों को 4जी सेवा से अपग्रेड किया जाएगा, जहां पहले से 2जी या 3जी सेवा चल रही है. बिहार के 14 जिलों के उप प्रखंडों में 4जी सेवा का विस्तार किया जाएग. इनमें से अधिकतर गांव पिछड़े इलाके में आते हैं. इस परियोजना के तहत बिहार के गया के 12 गांव, जमुई के 13 गांव, कैमूर-भभुआ के 125 गांव, नवादा के 11 गांव, पूर्वी चंपारण के तीन, पश्चिम चंपारण के पांच गांव में 4जी सर्विस की सुविधा बहाल की जाएगी.

पटना जिले के 11 गांव में नहीं है 4जी

वहीं, पटना के 11 गांव, रोहतास के 14, औरंगाबाद जिला का एक गांव, बांका के चार गांव, बेगूसराय के दो गांव, लखीसराय का एक गांव, मुंगेर के चार गांव, एवं सीतामढ़ी के 1 गांव सहित 14 जिलों के 207 गांवों में 4जी सर्विस मिलेगी.

झारखंड के 23 जिलों के 1615 गांवों में मिलेगा 4जी सर्विस का लाभ

बिहार के अलवा झारखंड के बोकारो 27 गांव, चतरा के 161 गांव, देवघर के 33 गांव, धनबाद एक गांव दुमका का 117 गांव, और सिमडेगा का 109 गांव सहित 23 जिलों के 1615 गांवों में 4जी सर्विस का लाभ दिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version