Loading election data...

बिहार: पूर्णिया में चाय-बिस्किट खाने के बाद 5 बच्चों की बिगड़ी तबीयत, हायर सेंटर रेफर की गयी दो साल की मासूम

पूर्णिया में चाय और बिस्किट खाने से एक ही परिवार के पांच बच्चों की सेहत बिगड़ गयी. पांचों की हालत गंभीर हो गयी तो आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं एक बच्ची की हालत अधिक गंभीर है. जिसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2023 1:17 PM

बिहार के पूर्णिया जिले में चाय व बिस्किट खाने के करीब एक घंटे के बाद एक ही परिवार के पांच बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी. सभी बच्चों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. चार बच्चों की हालत में सुधार दिख रहा है वहीं एक बच्ची की हालत अधिक गंभीर है जिसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

नगर थाना क्षेत्र के सतकोदरिया पंचायत के अलीनगर में ये घटना घटी है. जहां चाय व बिस्किट खाने के एक घंटे बाद एक ही परिवार के पांच बच्चे की स्थिति गंभीर हो गयी. सभी बच्चों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. दो वर्ष उम्र की एक बच्ची की हालत नाजुक है.

Also Read: बिहार: कटिहार में JDU नेता को गोलियों से छलनी करने वाला गिरफ्तार, पुलिस उगलवाएगी अब हत्या का राज

घटना बुधवार की सुबह 8 बजे के आसपास की है. नगर थाना क्षेत्र के सतकोदरिया पंचायत के अलीनगर में ये घटना घटी. बच्चों के पिता मतीबूर रहमान पेशे से मजदूर हैं.अस्पताल में इलाजरत बच्चों के चाचा महबूब अली ने बताया कि सुबह 7 बजे बच्चों ने चाय के साथ बिस्किट खायी थी. इसके एक घंटे बाद सभी को उल्टी और दस्त होने लगा. जब 10 बार उल्टी व दस्त हो गया तो सभी को अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. उन्होंने बताया कि निकट के दुकान से ही बिस्किट खरीद कर लाए थे.

बता दें कि जो बच्चे बीमार हुए हैं उनकी उम्र दो से 10 वर्ष के बीच की है. राजकीय मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक ने बताया कि चार बच्चों की हालत में सुधार हो रहा है जबकि दो वर्ष की एक बच्ची अब भी गंभीर स्थिति में है, जिसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version