झारखंड : मानव तस्करी मामले में बिहार-यूपी की 2 महिला सहित 5 दोषियों को 14 साल की सजा, 25 हजार का जुर्माना
मानव तस्करी के मामले में कोडरमा कोर्ट ने बिहार और उत्तर प्रदेश की दो महिलाओं समेत पांच दोषियों को 14-14 साल की सजा सुनायी है. वहीं, 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया. मामला पांच जनवरी, 2022 का है जब दोषियों ने एक बच्ची का तस्करी पर उसे शादी की नियत से उत्तर प्रदेश में बेचने का प्रयास किया था.
Jharkhand News: कोडरमा जिला जज द्वितीय अजय कुमार सिंह की अदालत ने नाबालिग बच्ची का तस्करी कर उतर प्रदेश में बेचने के मामले में सुनवाई करते हुए पांच दोषियों को 14 -14 साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही सभी आरोपियों को 25-25 हजार रुपये का आर्थिक जुर्माना लगाया गया है. जुर्माने की राशि नहीं देने पर आरोपियों को अतिरिक्त दो-दो साल की कारावास की सजा भुगतनी पड़ेगी. मामला पांच जनवरी, 2022 का है. इस मामले में बिहार और उत्तर प्रदेश की दो महिला सहित पांच दोषियों का सजा सुनायी गयी है.
इन दोषियों को मिली सजा
मानव तस्करी मामले में कोर्ट ने जिन दोषियों को सजा सुनायी उसमें बिहार के हसुआ निवासी मगिता देवी पति हरिओम चौधरी, गया के बजीरगंज निवासी पूजा देवी पति मनोज चौधरी, जहानाबाद के कल्याणपुर निवासी राजेंद्र कुमार पिता स्वर्गीय इतवारी लाल, उत्तर प्रदेश के पीलीभीत निवासी हरिओम चौधरी पिता बाबूलाल चौधरी और पीलीभीत के गजरौला निवासी राम कुमार पिता स्वर्गीय सुंदर लाल को सजा मिली है.
क्या है मामला
पांच जनवरी, 2022 को कोडरमा के जयनगर थाना क्षेत्र स्थित पांडु गांव से 13 वर्षीय नाबालिग को बहला- फुसला कर और प्रलोभन देकर उत्तरप्रदेश के पीलीभीत निवासी राम कुमार के पास शादी की नियत से 60 हजार रुपये में बेचने का प्रयास किया गया था. पूरे मामले को लेकर नाबालिग की मां ने जयनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें पीड़िता की मां ने कहा था कि उसकी नाबालिग पुत्री पांच जनवरी, 2022 की शाम को शौच के लिए घर से बाहर गयी थी. वापस नहीं लौटने पर काफी खोजबीन की गयी, तो गांव की एक अन्य लड़की ने बताया कि उसकी बेटी को मगिता देवी और उसका पति हरिओम चौधरी बहला- फुसला कर ले गया है. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए पांचों आरोपियों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया. साथ ही नाबालिग को भी बरामद किया था.
Also Read: बेटी की शादी कर पटना से जमशेदपुर लौट रहा था परिवार, सड़क हादसे में मां की हुई मौत, 4 घायल
आठ गवाहों की हुई गवाही
इधर, कोर्ट में सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष से अपर लोक अभियोजक पीके मंडल ने आठ गवाहों का प्रतिपरीक्षण कराया और अपनी दलीलें रखते हुए अभियुक्तों को अधिक से अधिक सजा देने की मांग की थी, जबकि बचाव पक्ष के ओर से अधिवक्ता आमिर निजामी ने दलीलें पेश की. कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने एवं अभिलेख पर उपस्थित साक्ष्यों को देखते हुए पांचों दोषियों को भादवी की धारा 120-B में दोषी पाते हुए पांच साल और 10 हजार का आर्थिक जुर्माना, जुर्माने की राशि नहीं देने में एक वर्ष का अतिरिक्त कारावास, धारा 366-A में दोषी पाते हुए सात वर्ष कारावास और 12 हजार आर्थिक जुर्माना और जुर्माने की राशि नहीं देने पर 15 महीने का अतिरिक्त कारावास तथा धारा 370 (4) में दोषी पाते हुए सभी दोषियों को 14-14 वर्ष सश्रम कारावास और 25-25 हजार रुपये का आर्थिक जुर्माना लगाया गया. जुर्माने की राशि नहीं देने पर दो- दो साल अतिरिक्त कारावास की सजा सुनायी.
जिला जज ने पीड़िता को मुआवजा देने के लिए डालसा से की अनुशंसा
दोषियों को सजा सुनाने के बाद जिला जज द्वितीय अजय कुमार सिंह ने पीड़िता को झारखंड पीड़िता प्रतिकार योजना से मुआवजा दिलवाने के लिए डालसा से आवश्यक कार्रवाई करने की अनुशंसा की.