21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: नेपाल में आधी रात को गहरी खाई में गिरी कार, घूमने गए समस्तीपुर के 4 दोस्तों की दर्दनाक मौत

नेपाल में गरी खाई में एक कार अनियंत्रित होकर आधी रात को गिर गयी. कार हादसे में समस्तीपुर के चार युवकों की मौत हो गयी. जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर है. सभी घूमने के लिए नेपाल गए थे. काठमांडू में सिन्धुली जिले के सिन्धुली गेट के समीप ये हादसा हुआ है.

Road Accident Nepal: नेपाल के बागमती प्रदेश अंतर्गत सिन्धुली जिले के सिन्धुली गेट के नजदीक कार हादसे में चार भारतीय नागरिकों की मौत हो गयी है. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. उसे सैनिक अस्पताल धुलिखेल में भर्ती कराया गया है. सभी समस्तीपुर जिले के रहनेवाले थे. मृतकों में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के स्वर्ण व्यवसायी भी शामिल हैं. सभी नेपाल घूमने के लिए गये थे.

रात करीब 12:30 बजे 500 मीटर नीचे खाई में गिरी कार

सिन्धुली जिला पुलिस कार्यालय के अनुसार बीआर06डीडी-0687 नंबर की कार मंगलवार की रात करीब 12:30 बजे कमलामाई नगरपालिका के वार्ड नंबर तीन गढ़ीगेट के पास सड़क से करीब 500 मीटर नीचे खाई में गिर गयी. इसके कारण कार में सवार पांच लोगों में से तीन की मौत घटनास्थल पर हो गयी थी. जबकि एक व्यक्ति की मौत इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गयी.

मृतकों की पहचान

जिला पुलिस कार्यालय सिन्धुली के एसपी राज कुमार सिलवाल के हवाले से जानकारी देते हुए प्रवक्ता इंस्पेक्टर रोबिन गुप्ता ने बताया कि मृतकों में समस्तीपुर के वार्ड नंबर 8 भगवती स्थान मणीपुर निवासी अभिषेक ठाकुर, मुकेश कुमार चौधरी, मृत्युजंय कुमार निवासी फुलहारा की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि सिन्धुली जिला अस्पताल में इलाज के दौरान राजेश कुमार सिंह की मौत हो गयी. वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल समस्तीपुर जिले के पूसा निवासी धर्मेंद्र साह को नेपाली सेना की मदद से सैनिक अस्पताल धुलिखेल में इलाज के लिए भेजा गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है.

Also Read: मिशन 2024: विपक्ष का प्रधानमंत्री चेहरा कौन होगा? नीतीश-राहुल व केजरीवाल की बैठक के बाद आया ये बयान..
सेना का लिया सहयोग

मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिन्धुली जिला अस्पताल में रखते हुए इनके परिजनों को इसकी जानकारी दी गयी है. रात के समय घटना होने के कारण और अधिक खाई में कार फंसने के चलते राहत और बचाव कार्य में नेपाली सेना का सहयोग लिया गया.

घर आएगा शव

इधर समस्तीपुर में घटना की सूचना मिलते ही बुधवार की सुबह चारों ओर मातमी सन्नाटा पसर गया व सभी की आंखें गमगीन हो गयीं.मृतकों के परिजन नेपाल के लिए रवाना हो गये हैं. लोगों का कहना है कि इन सभी का शव गुरुवार तक ही घर पहुंच पाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें