19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के अटल पथ पर हादसे का शिकार हुई खनन विभाग की गाड़ी, चालक व 4 सुरक्षाकर्मी जख्मी

पटना के अटल पथ पर खनन विभाग की एक गाड़ी भीषण सड़क हादसे का शिकार बन गयी. सामने से आ रही एक कार की वजह से चालक ने नियंत्रण खो दिया और स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकरा गयी. इस हादसे में एक चालक व 4 सुरक्षाकर्मी जख्मी हुए हैं.

पटना के अटल पथ पर फिर एकबार सड़क हादसा हुआ है. दो गाड़ियां अचानक आमने-सामने हो गयीं जिससे हादसा हो गया .इस सड़क हादसे में एक स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए. हादसा की शिकार हुई स्कॉर्पियो खनन विभाग की है जिसमें ड्राइवर व सुरक्षाकर्मी मिलाकर कुल 5 लोग सवार थे.

खनन विभाग की एक स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़े

बुधवार सुबह खनन विभाग की एक स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए. शिवपुरी के पास दो गाड़ियां आमने-सामने हुईं. इसके बाद स्कॉर्पियो के चालक ने नियंत्रण खोया और डिवाइडर में जाकर गाड़ी टकरा गयी. हादसा इतना भीषण था कि स्कॉर्पियो के अंदर बैठे सुरक्षाकर्मी बाहर नहीं निकल सके. जब लोगों की भीड़ जुटी तब जाकर रेस्क्यू शुरू किया गया.

4 सुरक्षाकर्मियों की हालत गंभीर

लोगों ने जब स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़े देखे तो इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से स्कॉर्पियो के अंदर फंसे पांचो लोगों को बाहर निकाला. सभी को अस्पताल भेजा गया. बताया जा रहा है कि इनमें 4 सुरक्षाकर्मियों की हालत अधिक गंभीर है. उनका इलाज शुरू किया गया.

Also Read: Flight Ticket: पटना से मुंबई जाने में लगेंगे ढेर सारे पैसे, एक दिन का किराया 22 हजार के पार
सामने से आ रही कार को बचाने में हुआ हादसा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लोगों ने बताया कि अटल पथ पर खनन विभाग की उक्त स्कॉर्पियो जा रही थी. अचानक सामने से एक कार आ गयी. जिसे बचाने के चक्कर में स्कॉर्पियो के चालक ने नियंत्रण खो दिया और स्कॉर्पियो डिवाइडर से जाकर टकरा गयी. तेज गति होने के कारण स्कॉर्पियो घुम गयी और टक्कर इतनी जोरदारा थी कि उसके परखच्चे उड़ गये. अटल पथ पर लापरवाही की वजह से आए दिन हादसे होते रहे हैं.

अटल पथ पर अक्सर होते हैं हादसे

बताते चलें कि अटल पथ पर हादसे अक्सर होते रहते हैं. इस सड़क पर बाइक से लेकर कार तक बेहद तेज गति से लोग चलाते हैं और हादसे का शिकार बनते हैं. इस सड़क पर कई लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं प्रशासन की ओर से हर बार किए जाने वाले प्रयास फेल साबित हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें