11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में नहीं थम रहे हादसे, नदी-पोखर में डूबने से 5 और लोगों की मौत, मृतकों में बच्चे व महिलाएं भी शामिल

बिहार में डूबने की घटनाएं थम नहीं रही हैं. फिर से 5 लोगों की मौत की जानकारी कुछ जिलों से सामने आयी है. कोसी-सीमांचल समेत अन्य इलाकों की नदियां उफनाई हुई हैं. वहीं तालाब-झरनों व गड्ढों में भी बारिश का पानी लबालब भरा हुआ है. ऐसे में हादसे बढ़े हैं..

Bihar News: बिहार की नदियां इन दिनों उफनाई हुई हैं. पिछले कुछ दिनों से रूक-रूक कर हो रही बारिश की वजह से नदी के अलावे तालाब, झरने व नाले व गड्ढों में भी पानी लबालब भर चुका है. इन दिनों डूबने की घटनाएं बढ़ी हैं. सूबे में शनिवार को भी कई जिलों में ऐसे हादसे हुए जिसमें डूबने के कारण लोगों की मौत हो गयी.

पटना में गंगा में नहाने के दौरान डूबने से युवक की मौत

पटना से सटे दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह शंकरपुर घाट पर गंगा में नहाने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान अकिलपुर थाना क्षेत्र के मानस नया पानापुर निवासी किशुन महतो के 33 वर्षीय पुत्र विकास महतो के रूप में हुई है. एसडीआरएफ टीम ने काफी प्रयास के बाद शनिवार की दोपहर में शव को गंगा से बरामद किया है. मृतक के पिता किशुन महतो ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे शंकरपुर घाट पर नहाने के दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चल गया और डूबने लगा. जब तक मौके पर मौजूद लोग बचाने के लिए दौड़ते इससे पहले युवक पानी में डूब गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों व स्थानीय पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस ने एसडीआरएफ टीम के सहयोग से शनिवार की दोपहर शव को बरामद किया है.

मोतिहारी में किशोर की मौत

पूर्वी चंपारण के कोटवा थाना क्षेत्र अंतर्गत मच्छरगावा पंचायत वार्ड 10 में एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत मखूआ नदी में डूबने से हो गयी. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार शिवनाथ दास का 12 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे के साथ मखुआ नदी के पास गया था. इस दौरान और सभी बच्चे स्नान कर रहे थे, जिसको देखने के लिए अरविंद किनारे खड़ा हो गया. इसी क्रम में उसका पैर फिसल गया और गहरे पानी में चला गया. डूबने की खबर सुनकर ग्रामीण क्षेत्र के लोग आए, तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Also Read: कटिहार में बेटे ने मां तो पटना में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, बिहार में क्राइम की 5 बड़ी घटनाएं पढ़ें..
सुपौल में नहर में डूबकर महिला की मौत

सुपौल के सरायगढ़ प्रखंड क्षेत्र के पिपराखुर्द पंचायत के वार्ड 01 में शनिवार की सुबह सुपौल उपशाखा नहर में डूबने से एक महिला की मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रुदल सिंह के 32 वर्षीय पत्नी रीता देवी शौच के लिए बाहर निकली थी. लेकिन उप शाखा नहर के किनारे पैर फिसल जाने के कारण गहरे पानी में चले जाने के कारण उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर परिजन सहित स्थानीय ग्रामीणों ने रीता देवी के लाश को उपशाखा नहर पुल के पास से बरामद किया. मृतक रीता देवी ढोली पंचायत के भुलिया गांव से साल 2010 में ही बाढ़ से विस्थापित होकर पिपराखुर्द पंचायत के उप शाखा नहर के किनारे घर बनाकर रह रही थी. घटना की सूचना पर भपटियाही थाना पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है.

कोसी नदी में डूबने से तीन वर्षीय बच्ची की मौत

सुपौल के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलवा पंचायत के वार्ड नंबर 14 पिपराहरी में शौच के लिए गयी तीन साल की बच्ची की कोसी नदी में डूबने से मौत हो गयी. मृतक 03 वर्षीय स्वीटी कुमारी है जो सदर थाना अंतर्गत बलवा पंचायत के वार्ड 14 पिपराहरी गांव निवासी जगमोहन आजाद की बेटी थी. जानकारी के अनुसार जगमोहन आजाद की पुत्री स्वीटी शुक्रवार की शाम गांव के बच्चों के साथ खेल रही थी. इसी दौरान वह शौच के लिए गयी. जहां पैर फिसलने से वह कोसी नदी में डूब गयी. मृतका के चाचा रोहित कुमार रवि ने बताया कि बच्ची को दो दिनों से दस्त की शिकायत थी. कल शाम काफी देर तक उसके घर नहीं लौटने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई. जिसके बाद उसकी काफी खोजबीन की गयी. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. शनिवार सुबह उसका शव घर से कुछ दूर कोसी नदी से बरामद किया गया. इसके बाद पुलिस को भी सूचना दी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है.

मुंगेर में नदी में डूबने से बालक की मौत

मुंगेर के हवेली खड़गपुर अंतर्गत टेटियाबंबर थाना क्षेत्र की टेटिया पंचायत के चंपाचक गांव से सटे महाने नदी में डूबने से शनिवार को एक बालक की मौत हो गयी, जो चंपाचक निवासी अरविंद कुमार का आठ वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार है. उसकी मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर चंपाचक गांव निवासी अरविंद कुमार का आठ वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार गांव से सटे महाने नदी में स्नान करने गया था. इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया. जब वह डूबने लगा तो उसके साथ स्नान करने गये अन्य बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. बच्चों का शोर सुनकर वहां पर मौजूद मछुआरा और ग्रामीण महाने नदी में कूद कर बच्चे को बाहर निकाला. बेहोशी की अवस्था में आनन-फानन में उसे स्वास्थ्य केंद्र टेटिया बंबर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक आदित्य मध्य विद्यालय चंपाचक में कक्षा तीन का छात्र था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें