19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में इस तारीख से सड़कों पर दौड़ने लगेगी AC वाली 50 CNG बसें, महज इतने रुपये होगा किराया

Patna news: इस माह के अंत तक पटना की सड़कोंं पर दौड़ने लगेंगी 75 नयी सीएनजी बसें. नयी बसों में 50 एसी और 25 नॉन एसी बसें शामिल हैं. इनका परिचालन शुरू होने से पटना नगर बस सेवा पूरी तरह प्रदूषणमुक्त हो जायेगी और डीजल चालित बसों का परिचालन पूरी तरह बंद हो जायेगा.

पटना: बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) द्वारा मंगवायी गयी 75 नयी सीएनजी बसों का परिचालन शुरू करने की तैयारी चल रही है. इन बसों में लगे पैनिक बटन को एक्टिवेट किया जा रहा है. जिन बसों के पैनिक बटन एक्टिवेट हो चुके हैं, उनके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी चल रही है. इसके बाद बसों का परमिट बनाया जायेगा. अगले 15-20 दिनों में बसों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी और इनका परमिट भी जारी हो जायेगा. उसके बाद दिसंबर अंत तक या जनवरी के पहले सप्ताह में इन बसों का परिचालन शुरू हो जायेगा.

50 एसी और 25 नॉन एसी बसें

75 नयी बसों में 50 एसी और 25 नॉन एसी बसें शामिल हैं. इनका परिचालन शुरू होने से पटना नगर बस सेवा पूरी तरह प्रदूषणमुक्त हो जायेगी और डीजल चालित बसों का परिचालन पूरी तरह बंद हो जायेगा.

नगर बस सेवा में है 143 बसें

मालूम हो कि वर्तमान में नगर बस सेवा में 143 बसें हैं, जो पटना शहर के अंदर के नौ रूटों और आसपास के चार रूटों समेत कुल 13 रुटो में चलती हैं. इनमें 70 बसें सीएनजी, 23 बसें इलेक्ट्रिक और 50 बसें डीजल हैं.

इलेक्ट्रिक बसों के समान होगा किराया

नयी सीएनजी बसों के आने से जल्द ही इनसे सभी 50 डीजल बसों को बदल दिया जायेगा और डीजल बसों को शहर के बाहर के लांग रुटों में डाल दिया जायेगा. एसी बसों का किराया इलेक्ट्रिक बसों के समान होगा, क्योंकि वे भी एसी हैं. हालांकि, इसकी बीएसआरटीसी ने अब तक आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें