दरभंगा में पीएनबी बैंक से 50 लाख से अधिक की लूट, बाइक सवार 5 अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

घटना बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल बाजार स्थित पीएनबी की शाखा की है. वहां बेखौफ अपराधियों ने लूट की इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. घटनास्थल से खोखा बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. बैंक में लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2022 7:10 PM

दरभंगा. दरभंगा में अपराध का ग्राफ लगातार ऊंचा हो रहा है. लूट और हत्या की वारदात जिस जिले में वर्षों में हुआ करती थी, उस जिले में आये दिन हो रहे हैं. शुक्रवार को भी बाइक सवार 5 अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक से 50 लाख से ज्यादा की रकम लूट ली.

लूट की इस बड़ी वारदात

घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये हैं. लूट की इस बड़ी वारदात से बैंक परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. घटना बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल बाजार स्थित पीएनबी की शाखा की है. वहां बेखौफ अपराधियों ने लूट की इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. घटनास्थल से खोखा बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. बैंक में लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है.

पंजाब नेशनल बैंक की शाखा

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल बाजार में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा है. शाम करीब चार बजे पांच हथियारबंद अपराधियों ने बैंक पर धावा बोला. अपराधियों ने बैंक के अंदर गार्ड और ग्राहकों को पिस्टल सटाकर लॉकर खुलवाकर लूटना शुरू कर दिया. इस दौरान बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए गोलियां भी चलाईं. अपराधियों ने बैंक में रुपए जमा करने आए एक निजी फाइनेंसकर्मियों से भी सात लाख रुपए लूट लिये और फायरिंग करते हुए फरार हो गए.

पुलिस के हाथ खाली

बैंक की तरफ से पुलिस को सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और शहर में नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया गया. बैंक से कितनी राशि की लूट हुई है, इसका मिलान कर्मचारी कर रहे हैं। एक अनुमान के अनुसार बदमाशों के हाथ 50 से 55 लाख रुपये लगे हैं. आज की वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. बैंककर्मी भी डरे हुए हैं. पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं.

Next Article

Exit mobile version