नया सोच : अब राजधानी में मोदी टी स्टॉल
पटना: चाय की दुकानदारी से प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी तक पहुंचे नरेंद्र मोदी के नाम पर पटना में चाय की दुकानें खुलने लगी हैं. राजधानी के काठपुल, दक्षिणी मंदिरी, श्रीकृष्ण नगर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, बोरिंग केनाल रोड, राजापुर पुल, आनंदपुरी, विवेकानंद मार्ग, कारगिल चौक, बाकरगंज, हथुआ मार्केट व दरियापुर में कई चाय दुकानदारों ने अपनी-अपनी […]
पटना: चाय की दुकानदारी से प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी तक पहुंचे नरेंद्र मोदी के नाम पर पटना में चाय की दुकानें खुलने लगी हैं. राजधानी के काठपुल, दक्षिणी मंदिरी, श्रीकृष्ण नगर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, बोरिंग केनाल रोड, राजापुर पुल, आनंदपुरी, विवेकानंद मार्ग, कारगिल चौक, बाकरगंज, हथुआ मार्केट व दरियापुर में कई चाय दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों का नाम उनके नाम पर रख लिया है.
बुधवार को इन दुकानों का विधानसभा में विपक्षी दल के मुख्य सचेतक अरुण सिन्हा व विधायक नितिन नवीन ने जायजा लिया.
उन्होंने दुकानों में चाय भी पी. दोनों नेताओं ने बताया कि सभी चाय दुकानदार हुंकार रैली को लेकर अभी से ही उत्साहित हैं. उनके साथ भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय मयूख, संतोष रंजन, बीके सुधांशु, गणोश कुमार, सुबोध पासवान, सीताराम पांडेय, ओमप्रकाश सिंह, नागेंद्र कुमार, नील रतन घोष, पिंटू श्रीवास्तव, ज्ञानरंजन आदि भी थे.