हाजीपुर. नगर के एसडीओ रोड स्थित कुशवाहा आश्रम में जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान न तो भाजपा से बिगड़े रिश्तों की चर्चा हुई और न ही भाजपा के खिलाफ ज्यादा कोई व्यंग्य वाण ही छोड़े गये. जदयू-भाजपा संबंधों की चर्चा हुई, तो सिर्फ इतनी कि दोस्ती हमने नहीं तोड़ी बल्कि मुद्दों से भटकी भाजपा ने दोस्ती तोड़ने का निमंत्रण दिया था. सम्मेलन के दौरान नीतीश के विकास कार्यो की चर्चा हुई और यह भी कहा गया कि अगर मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश बिहार का गौरव लौटा सकते हैं तो बतौर देश के प्रधानमंत्री वे भारत को एक बार फिर सोने की चिड़िया वाला भारत भी बना सकते हैं. सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे परिवहन तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री वृशिण पटेल ने कार्यकर्ताओं से नीतीश को प्रधानमंत्री बनाने का सपना देखने को कहा तथा अपील की कि अगर हम बिहार में लोकसभा में 40 सीटें जीत लेते हैं तो हमारे बिहार का सीएम ही भारत वर्ष का पीएम भी बन सकता है. आज बिहार विकास के रास्ते पर चल निकला है. देश भी कठिन दौर से गुजर रहा है. ऐसे में अगर जनता उन्हें प्रधानमंत्री बनाती है, तो यकीनन भारत वर्ष भी अपने गौरवशाली अतीत को वर्तमान में बदल सकता हैं. सम्मेलन में मौजूद खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री श्याम रजक ने नीतीश कुमार को विकास पुरुष बताया. उन्होंने कहा आजादी के बाद से ही केंद्र की उपेक्षापूर्ण नीतियों के चलते बिहार बदहाली के कगार पर चला गया था. जबसे नीतीश ने बिहार की सत्ता संभाली है, बिहार की सूरत बदल गयी है. हाजीपुर के सांसद रामसुंदर दास ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक विषमताओं को दूर कर बिहार को पूरे विश्व में मुकम्मल पहचान दिलायी है. कार्यकर्ताओं को पार्टी के मूल्यों ,नीति एवं सिद्धांतों को हर जगह फैलाना चाहिए. विधान पार्षद महाचंद्र प्रसाद सिंह ने भाजपा के साथ रिश्ते बिगड़ने के सवाल पर कहा कि धोखा जदयू ने नहीं बल्कि भाजपा ने गंठबंधन के समझौते के शत्तर्ाें की अवहेलना कर जदयू को धोखा दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार धर्मनिरपेक्ष हैं एवं वे सिद्धांतों से समझौता नहीं करते. राजापाकर के जदयू विधायक संजय दास ने जब यह कहा कि चारा घोटाले में लालू प्रसाद जेल गये, लेकिन पता नही शनिदेव की नजर रामविलास पासवान पर क्यों नहीं पड़ रही है. विधायक अन्नु शुक्ला ने कहा कि फील गुड का नारा देने वालों से सावधान रहना चाहिए. हमारे सीएम ने हमें बेरी गुड का माहौल दिया. इसलिए नो कंफ्यूजन. महुआ विधायक रवींद्र यादव, राघोपुर विधायक सतीश कुमार राय, विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ,जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मो सलाम, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, प्रो रामानंद गुप्ता, रॉबिन कुमार सिंह, अरविंद कुमार राय, संजय गिरि, किरण रंजन, रत्नेश पटेल ने भी संबोधित किया. कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता जिला जदयू अध्यक्ष ओम प्रकाश कुशवाहा ने की. मंच का संचालन जिला महासचिव मनीष शुक्ला कर रहे थे.
नीतीश पीएम बने, तो लौटेगा गौरव
हाजीपुर. नगर के एसडीओ रोड स्थित कुशवाहा आश्रम में जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान न तो भाजपा से बिगड़े रिश्तों की चर्चा हुई और न ही भाजपा के खिलाफ ज्यादा कोई व्यंग्य वाण ही छोड़े गये. जदयू-भाजपा संबंधों की चर्चा हुई, तो सिर्फ इतनी कि दोस्ती हमने नहीं तोड़ी बल्कि मुद्दों से भटकी भाजपा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement