एटीएम पिन बताओ नहीं तो खाता बंद
बैंककर्मी बन ग्राहकों को कर रहे फोन धौंस जमा पूछ लेते हैं नंबर अब तक कर चुके हैं दो लाख रुपये की निकासी एसबीआइ के एजीएम ने दर्ज करायी प्राथमिकी पटना : एसबीआइ का कर्मचारी बन कई एटीएम कार्ड धारकों से जालसाजी कर लाखों रुपये का चूना लगाने का मामला प्रकाश में आया है. जालसाज […]
बैंककर्मी बन ग्राहकों को कर रहे फोन
धौंस जमा पूछ लेते हैं नंबर अब तक कर चुके हैं दो लाख रुपये की निकासी
एसबीआइ के एजीएम ने दर्ज करायी प्राथमिकी
पटना : एसबीआइ का कर्मचारी बन कई एटीएम कार्ड धारकों से जालसाजी कर लाखों रुपये का चूना लगाने का मामला प्रकाश में आया है. जालसाज एटीएम कार्ड धारकों को फोन कर अपने आप को एसबीआइ का कर्मचारी बताते हुए एटीएम नंबर की मांग करता है.
इसका कारण वह बताता है कि उनका एटीएम कार्ड नंबर काफी पुराना हो चुका है. उस नंबर का रिनुअल करना है. यदि धारक आनाकानी करते हैं, तो तुरंत धमकी देता है कि अगर एटीएम नंबर नहीं दिया तो आपके एकाउंट को बंद कर सारे पैसों को सरकारी खाता में डाल दिया जायेगा.
धमकी का असर यह हुआ कि सुनीता सिन्हा समेत कई धारकों ने अपने एटीएम नंबर की जानकारी दे दी. कुछ दिन बाद सुनीता सिन्हा को मैसेज मिला कि उनके एकाउंट से 50 हजार की ऑनलाइन शॉपिंग की गयी है. इस तरह की परेशानी सामने आने के बाद एसबीआइ के एजीएम (एटीएम) चंद्रशेखर मिश्र ने घटना की जानकारी एसएसपी मनु महाराज को दी.
उनकी जानकारी पर गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. एजीएम ने जालसाजी का शिकार बने सभी लोगों की सूची भी दी है. उन्होंने बताया कि 10 मामलों की जानकारी ई मेल, एसएमएस व लिखित माध्यम से मिली है, जिसमें एटीएम से दो लाख की राशि निकासी का मामला है.