नरेंद्र मोदी पर बन रही वीडियो फिल्म

पटना : भाजपा ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार क्या घोषित किया, उन पर तरह–तरह के प्रयोग होने लगे हैं. बुधवार को राजधानी के दर्जन भर मुहल्लों में नरेंद्र मोदी टी स्टॉल खोलने के बाद अब भाजपा कला एवं संस्कृति मंच उन पर वीडियो तैयार करने में जुट गया है. गुरुवार को पार्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2013 3:21 AM

पटना : भाजपा ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार क्या घोषित किया, उन पर तरहतरह के प्रयोग होने लगे हैं. बुधवार को राजधानी के दर्जन भर मुहल्लों में नरेंद्र मोदी टी स्टॉल खोलने के बाद अब भाजपा कला एवं संस्कृति मंच उन पर वीडियो तैयार करने में जुट गया है.

गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में इसकी शूटिंग भी की गयी. वीडियो में भारत को बचाना है, तो मोदी को लाना होगा, मोदी को लाना है, तो घरघर कमल खिलाना ही होगा. शीर्षक गीत शूट किया गया. इसमें शिवजी सिंह, माधव राठौर, मृत्युंजय कुमार, मनोज कुमार, राजीव तिवारी, शाहीद आलम, राही, मानसी श्रीवास्तव, सोनाली सरकार देव कुमार जैसे कलाकारों हैं.

इसके निर्देशक माधव जी हैं, जबकि कैमरामैन राकेश कुमार रोशन, सहायक निर्देशक अमरनाथ मेहता उर्फ सन्नी, मेकअप मैन आकाश शैलेश हैं. मंच के प्रदेश अध्यक्ष आनंद मिश्र ने कहा कि यह वीडियो नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की दिशा में एक प्रयास है. विधायक नितिन नवीन ने कहा कि कला मंच ने बड़ा प्रयास किया है.

इससे कार्यकर्ताओं का हौसले बुलंद होगा. मौके पर पार्टी प्रवक्ता संजय मयूख, ब्रजेश रमण, मंच के महामंत्री अमूल चंद्र पोद्दार, शैलेश महाजन, नीरज दूबे, नीरज झा, दिलीप सिंह, विभांशु तिवारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version