22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

264 महिला स्वयं सहायता समूह को किया गया वित्त पोषित

बिहारशरीफ (नालंदा) . महिला विकास निगम, बिहार एवं पंजाब नेशनल बैंक के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय बिहार क्लब, बिहारशरीफ में मेगा ऋण वितरण शिविर लगाया गया. इसमें जिला पदाधिकारी पलका साहनी के हाथों 264 स्वयं सहायता समूहों को एक करोड़ 55 लाख 50 हजार रुपये ऋण के पासबुक बांटे गये. इसके पूर्व जिला पदाधिकारी द्वारा […]

बिहारशरीफ (नालंदा) . महिला विकास निगम, बिहार एवं पंजाब नेशनल बैंक के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय बिहार क्लब, बिहारशरीफ में मेगा ऋण वितरण शिविर लगाया गया. इसमें जिला पदाधिकारी पलका साहनी के हाथों 264 स्वयं सहायता समूहों को एक करोड़ 55 लाख 50 हजार रुपये ऋण के पासबुक बांटे गये. इसके पूर्व जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. उन्होंने कहा कि महिलाएं आर्थिक गतिविधियों से स्वावलंबी हो रही हैं और इसके लिए बैंक का योगदान महत्वपूर्ण है. उन्होंने बैंकों के अधिकारियों से कहा कि समूह को ऋण देने में कोताही न बरतें. समूह की महिलाएं ऋण का सही उपयोग कर विकास में भागीदारी बनें. महिला विकास निगम के परियोजना प्रबंधक ने निगम द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के विभिन्न कार्यक्रमों को विस्तार से बताया. उन्होंने बताया कि जिले के तीन प्रखंडों में कुल 1759 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया, जिनमें 1175 समूहों का बैंकों में खाता खुला है और 480 समूहों को पहले ही ऋण मिल चुका है. जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक पीसी उपाध्याय ने महिला विकास निगम के स्वयं सहायता समूह गठन और पोषण की तारीफ करते हुए कहा कि जिले में समूह को ऋण की कमी नहीं होगी. आवश्यकता के अनुसार ऋण दिया जायेगा. कार्यक्रम में तिरूपति सिंह, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र नालंदा साकेत कुमार, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड कांत नंदा, मुख्य प्रबंधक पीएनबी ओंकार नाथ सिन्हा, शाखा प्रबंधक उत्तम कुमार गुप्ता सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित थीं. कार्यक्रम का संचालन निगम के प्रबंधक राधेश्याम राम ने किया. अतिथियों का स्वागत ब्रजेश चंद्र सुधाकर, जिला परियोजना प्रबंधक, महिला विकास निगम ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें