ट्रेनों के ठहराव के लिए ट्रैक जाम
आरा टुड़ीगंज स्टेशन के समीप ग्रामीणों ने विभूति एक्सप्रेस, लाल किला एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर रेल ट्रैक को जाम कर दिया. बताते चलें कि अप एवं डाउन लाइन में आनेवाली ट्रेनों का परिचालन करीब चार घंटे तक बाधित रहा. इसका असर स्थानीय स्टेशन समेत कोइलवर, कुलहड़िया, कारीसाथ, बिहिया, […]
आरा
टुड़ीगंज स्टेशन के समीप ग्रामीणों ने विभूति एक्सप्रेस, लाल किला एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर रेल ट्रैक को जाम कर दिया. बताते चलें कि अप एवं डाउन लाइन में आनेवाली ट्रेनों का परिचालन करीब चार घंटे तक बाधित रहा. इसका असर स्थानीय स्टेशन समेत कोइलवर, कुलहड़िया, कारीसाथ, बिहिया, बनाही स्टेशन समेत आउटर पर मेल एवं पैसेंजर ट्रेनें रुकी रहीं. ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यात्री अमित कुमार ने कहा कि रेल प्रशासन की लापरवाही से यात्रियों को भी काफी कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है. उन्होंने कहा कि रेलवे का सिस्टम पूरी तरह चरमरा गयी है. बार-बार मोबाइल के द्वारा स्टेशन प्रबंधक से लेकर कई बड़े अधिकारियों से ट्रेन रूकने की वजह जानना चाहा, तो अधिकारियों के द्वारा संतुष्टि जनक बातें नहीं बतायी गयीं. वहीं, चौधरी मोहम्मद इसरार अहमद ने बताया कि पटना जाने के लिए करीब तीन घंटे से स्टेशन पर ट्रेनों के इंतजार में समय बिताना पड़ा, तब कहीं जाकर पटना जाने के लिए गाड़ी मिली. वहीं, रेल अधिकारियों के अनुसार अप में श्रमजीवी एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक, पटना-मथुरा, जनता एक्सप्रेस, हिमगिरि एक्सप्रेस तो डाउन लाइन में संघमित्र एक्सप्रेस, पटना-कुर्ला एक्सप्रेस समेत कई गाड़ियों के परिचालन बाधित हुआ. इसके बाद रेल अधिकारियों के आश्वासन के बाद अप एवं डाउन लाइन पर परिचालन शुरू हुआ.