मुखिया हत्याकांड : सीबीआइ को मिले सुराग

आरा सीबीआइ की टीम शनिवार को मुख्यालय में पूरे दिन सीडीआर की एनालिसिस करने में जुटी रही. टेलिफोन लिंकिंग, कॉल डिटेल्स, टाइम फैक्टर और सीडीआर की एनालिसिस के दौरान सीबीआइ को हत्याकांड से जुड़े कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. इसके साथ ही सीबीआइ मुखिया हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के तरफ धीरे-धीरे आगे बढ़ रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2013 11:22 PM

आरा

सीबीआइ की टीम शनिवार को मुख्यालय में पूरे दिन सीडीआर की एनालिसिस करने में जुटी रही. टेलिफोन लिंकिंग, कॉल डिटेल्स, टाइम फैक्टर और सीडीआर की एनालिसिस के दौरान सीबीआइ को हत्याकांड से जुड़े कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. इसके साथ ही सीबीआइ मुखिया हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के तरफ धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है. सीबीआइ टीम ने सीडीआर की एनालसिस वरीय अधिकारियों के साथ की. टीम द्वारा कॉल डिटेल्स रिकार्ड और टाइम फैक्टर के मिलान के क्रम में कई प्रमुख लोगों के मोबाइल नंबर हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर सीबीआइ टीम को कई क्लू मिले हैं. जल्द ही सीडीआर एनालिसिस में मिले साक्ष्य को आधार मान कर कई प्रमुख लोगों से पूछताछ की जा सकती है. इसको लेकर एसपी राजीव रंजन और अनुसंधानकर्ता अजय कुमार जल्द ही आरा पहुंचेंगे. इधर, मुखिया हत्याकांड के अनुसंधानकर्ता सीबीआइ के इस्पेक्टर अजय कुमार के नेतृत्व में शनिवार को एसआइटी और भोजपुर पुलिस अनुसंधान में जुटी रही. क्रॉस वेरीफिकेशन के दौरान सीबीआइ को कई क्लू हाथ लगे हैं. विदित हो कि एक जून, 2012 को ब्रrोश्वर मुखिया गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. मुखिया पुत्र इंदू भूषण के अनशन के बाद राज्य सरकार द्वारा दोबारा सीबीआइ जांच की अनुशंसा के बाद मुखिया हत्याकांड की सीबीआइ जांच शुरू की गयी. सीबीआइ ने कांड संख्या आर सी 3 (एस) 2013 दर्ज करते हुए अनुसंधान कार्य शुरू की है.

Next Article

Exit mobile version