जमीन बेचने से इनकार किया तो पीट-पीट कर मार डाला

हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के चकयाज गांव में दबंगों ने जमीन बेचने से इनकार करने पर सुरेश ठाकुर की पीट-पीट कर हत्या कर दी. दबंग उस पर जबरन जमीन बेचने का दबाव दे रहे थे. बाद में दबंगों ने उसके शव को एक दुकान की बगल में फेंक दिया. देर रात जब मृतक की पत्नी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2013 11:26 PM

हाजीपुर

सदर थाना क्षेत्र के चकयाज गांव में दबंगों ने जमीन बेचने से इनकार करने पर सुरेश ठाकुर की पीट-पीट कर हत्या कर दी. दबंग उस पर जबरन जमीन बेचने का दबाव दे रहे थे. बाद में दबंगों ने उसके शव को एक दुकान की बगल में फेंक दिया. देर रात जब मृतक की पत्नी उन्हें खोजने निकली, तो उसे घटना की जानकारी मिली. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को जब्त कर लिया. मृतक के पीठ और सर पर गहरी चोट के निशान मिले हैं. इस मामले में परिजनों ने गांव के ही चार लोगों को आरोपित बनाया है. मृतक की पत्नी सीमा देवी ने कहा कि कल शाम में गांव के ही पवन पांडेय, दया पांडेय, रंजीत पांडेय तथा बसावन ठाकु र घर पर आये और उनके पति को जबरन अपने घर की ओर ले गये. चारों उन्हें खाने-पीने का बहाना बना कर ले गये थे. जब देर रात तक उसके पति नहीं आये तो उन्हें किसी अनहोनी की आशंका हुई. उसने खोजबीन की. बाद में लोगों ने उन्हें बेहोश देखा तब सूचना दी गयी. मृतक के एक रिश्तेदार ओंकार ठाकुर ने कहा कि एक माह पूर्व दबंगों ने सुरेश से नौ धुर जमीन लिखवा ली. इसके एवज में उसे पैसे नहीं मिले थे. इस बात को लेकर पंचायत भी हुई थी. लेकिन आरोपितों ने रुपये देने के बजाय जमीन लिखने का दबाव देना शुरू किया. जब उसने इससे इनकार किया, तो उसकी हत्या कर दी गयी. सदर थानाध्यक्ष विजय महतो ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version