लालू के बाद लालटेन की कमान राबड़ी के हाथ
पटना: चारा घोटाले में लालू प्रसाद के जेल जाने के बाद राजद का अगला नेता कौन होगा, यह अभी साफ नहीं हो सका है. रविवार को इस मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास 10 सकरुलर रोड में राजद नेताओं का जुटान होगा. पार्टी सांसद रघुवंश प्रसाद सिंह, जगदानंद सिंह व रामकृपाल यादव, विधायक […]
पटना: चारा घोटाले में लालू प्रसाद के जेल जाने के बाद राजद का अगला नेता कौन होगा, यह अभी साफ नहीं हो सका है. रविवार को इस मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास 10 सकरुलर रोड में राजद नेताओं का जुटान होगा.
पार्टी सांसद रघुवंश प्रसाद सिंह, जगदानंद सिंह व रामकृपाल यादव, विधायक अब्दुल बारी सिद्दीकी, प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे सहित पार्टी के सभी विधायक, विधान पार्षद, राज्य व राष्ट्रीय परिषद के तमाम दिग्गजों के इस बैठक में शामिल होने की संभावना है. राजद में फिलहाल नेतृत्व का संकट है. राबड़ी देवी के अलावा लालू प्रसाद के दोनों बेटे तेज प्रताप व तेजस्वी यादव को कमान सौंपे जाने का कयास लगाया जा रहा है. हालांकि, इस मुद्दे पर पार्टी में मतभेद भी दिख रहा है.
राबड़ी को छोड़ तेज प्रताप या तेजस्वी को कमान सौंपे जाने पर पार्टी का एक गुट वंशवाद के खिलाफ झंडा उठा सकता है. पार्टी में एक चर्चा यह भी है कि सांसद रघुवंश प्रसाद सिंह, जगदानंद सरीखे वरिष्ठ नेताओं की एक कार्यकारी टीम बनायी जा सकती है. यही टीम पार्टी के सभी महत्वपूर्ण निर्णय लेगी. वैसे रविवार को होनेवाली बैठक में किस मुद्दे पर सहमति बनती है, यह देखना होगा. लालू प्रसाद की अनुपस्थिति में होनेवाली इस बैठक पर सभी राजनीतिक दलों की नजर है.
आगामी लोकसभा चुनाव का परिणाम राजद की कमान संभालनेवाले नेता पर काफी निर्भर करेगा. अगर ऊपरी अदालत से लालू प्रसाद को राहत नहीं मिली, तो यह पहला मौका होगा, जब राजद अपने नेता लालू प्रसाद के बगैर ही चुनावी मैदान में जाने को विवश होगा. वैसे पार्टी के एक तबके का यह भी कहना है कि फिलहाल राबड़ी देवी को कमान सौंपी जा सकती है. पार्टी की ओर से निर्धारित कार्यक्रम यूं ही चलते रहेंगे. जनता की अदालत में विपक्षी पार्टियों की साजिश का परदाफाश किया जायेगा. ऊंची अदालत से लालू प्रसाद को राहत नहीं मिलने पर ही पार्टी नेतृत्व पर कोई ठोस निर्णय लिया जायेगा.