अब मनपसंद गैस एजेंसियां चुनने की आजादी
पटना: अब गैस एजेंसियों की मनमानी नहीं चलेगी. जो एजेंसी बेहतर सर्विस देगी, उपभोक्ता उससे रसोई गैस ले सकेंगे. इसके लिए गैस कंपनियों ने जिले को क्षेत्रवार 17 कलस्टर में बांट दिया है. इसी के साथ शनिवार से पटना सहित अन्य शहरों में गैस पोर्टेबिलिटी सेवा शुरू हो गयी. पहले लोग एरिया के अनुसार ही […]
पटना: अब गैस एजेंसियों की मनमानी नहीं चलेगी. जो एजेंसी बेहतर सर्विस देगी, उपभोक्ता उससे रसोई गैस ले सकेंगे. इसके लिए गैस कंपनियों ने जिले को क्षेत्रवार 17 कलस्टर में बांट दिया है. इसी के साथ शनिवार से पटना सहित अन्य शहरों में गैस पोर्टेबिलिटी सेवा शुरू हो गयी. पहले लोग एरिया के अनुसार ही गैस कनेक्शन ले सकते थे. हर एजेंसी का एरिया बंटा हुआ था. अब ऐसा नहीं होगा. लोग अपने एरिया के कलस्टर में शामिल किसी भी एजेंसी से गैस ले सकेंगे.
क्या करना होगा
उपभोक्ता जिस गैस कंपनी की एजेंसी में जाना चाहते हैं, उसकी वेबसाइट पर जाकर दिये गये डाटा को क्लिक करें. इसके बाद पूरा डिटेल भरें. जिस एजेंसी में जाना चाहते हैं, उसके बारे में बताएं. इन प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद मेन सर्वर व संबंधित डिस्ट्रीब्यूटर के पास जानकारी भेज दी जायेगी. इसके बाद नये डिस्ट्रीब्यूटर के पास से उपभोक्ता को कॉल आयेगा.
ध्यान रखें
एक कंपनी को छोड़ कर दूसरी कंपनी में जाने पर उपभोक्ता को गैस सिलिंडर व रेगुलेटर जमा करना होगा.