कारतूस के साथ तस्कर गिरफ्तार
बिहारशरीफ (नालंदा) नालंदा पुलिस ने रविवार की देर शाम शहर के रामचंद्रपुर बस स्टैंड के पास से 39 कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 39 कारतूस जब्त किया गया, जिसमें से 31 कारतूस एके-47 के हैं. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान इस्लामपुर थाना क्षेत्र के जैतीपुर गांव निवासी रवींद्र कुमार […]
बिहारशरीफ (नालंदा)
नालंदा पुलिस ने रविवार की देर शाम शहर के रामचंद्रपुर बस स्टैंड के पास से 39 कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 39 कारतूस जब्त किया गया, जिसमें से 31 कारतूस एके-47 के हैं. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान इस्लामपुर थाना क्षेत्र के जैतीपुर गांव निवासी रवींद्र कुमार के रूप में की गयी है. इसकी जानकारी एसडीपीओ शम्स अफरोज ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि इस्लामपुर से बिहारशरीफ होते हुए रांची जानेवाली एक बस पर कारतूस की एक बड़ी खेप जाने वाली है. सूचना के आलोक में एसडीपीओ के नेतृत्व में रामचंद्रपुर बस स्टैंड में पुलिस का जाल बिछाया गया. बस के स्टैंड में लगते ही सामान की तलाशी ली गयी. इस दौरान एक बैग में रखे कारतूस को जब्त कर लिया गया और तस्कर को पकड़ लिया गया. पुलिस द्वारा पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि उसे एक व्यक्ति द्वारा चार हजार रुपये देकर सभी कारतूस को रांची भेजने की बात कही गयी थी. उसे रांची के उस अज्ञात व्यक्ति का सिर्फ मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया गया था, जिसे उक्त कारतूस देना था. एसडीपीओ ने बताया कि जब्त कारतूस किसे देना था, इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि उक्त कारतूस को किसी नक्सली संगठन को सुपुर्द करने की योजना रही हो. इस संबंध में पुलिस कई बिंदुओं को प्राथमिकता के आधार पर रख कर जांच करने में जुटी है. नालंदा पुलिस उक्त मोबाइल नंबर के संबंध में भी जांच कर रही है, जिसका जिक्र पुलिस की गिरफ्त में आये अभियुक्त द्वारा पुलिस को बताया गया है. लहेरी के थानाध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि कारतूस के साथ गिरफ्तार रवींद्र पूर्व में भी इस्लामपुर थाने की पुलिस द्वारा कारतूस के साथ पकड़ा गया था. वह कई बार जेल जा चुका है. यहां बता दें कि यह तीसरा मौका है, जब लहेरी थाना क्षेत्र से हथियारों का जखीरा पुलिस के हाथ लगा है. इससे पूर्व दो बार एसटीएफ द्वारा एक बार रामचंद्रपुर से व दूसरी बार लहेरी मोहल्ले से बड़ी संख्या में कारतूस व पिस्टल को बरामद किया गया था.