दो बीडीओ व नौ सीओ पर जुर्माना

बिहारशरीफ (नालंदा) .आरटीपीएसके तहत ससमय सेवा प्रदान नहीं करने वाले जिले के 11 पदाधिकारियों पर 51,250 रुपये का जुर्माना किया गया है. जिला पदाधिकारी पलका साहनी ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि आरटीपीएस के तहत आम जनों को हरहाल में निर्धारित समय के अंदर सेवा प्रदान किया जाये, इसमें किसी तरह की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2013 11:00 PM

बिहारशरीफ (नालंदा) .आरटीपीएसके तहत ससमय सेवा प्रदान नहीं करने वाले जिले के 11 पदाधिकारियों पर 51,250 रुपये का जुर्माना किया गया है. जिला पदाधिकारी पलका साहनी ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि आरटीपीएस के तहत आम जनों को हरहाल में निर्धारित समय के अंदर सेवा प्रदान किया जाये, इसमें किसी तरह की लापरवाही अथवा गड़बड़ी बरदाश्त नहीं की जायेगी. डीएम श्रीमती साहनी ने सभी एसडीओ को आरटीपीएस काउंटरों का संचालन पारदर्शिता के साथ सुचारु रूप से करने का निर्देश दिया है. साथ प्रखंड के प्रभारी वरीय पदाधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण के दौरान आरटीपीएस काउंटरों का निरीक्षण करने तथा बिचौलियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. डीएम द्वारा आरटीपीएस काउंटरों पर पुरुष एवं महिला के लिए अलग-अलग लाइन की व्यवस्था करने को कहा है. लोक सेवा अधिनियम के तहत यदि किसी व्यक्ति को कोई शिकायत हो तो नोडल पदाधिकारी रत्नेश झा से उनके मोबाइल नंबर 9431009160 पर संपर्क करने को कहा गया है, ताकि उनकी समस्या का समाधान किया जा सके.

Next Article

Exit mobile version