बिहार विधान परिषद की पांच सीटों के लिए 52 उम्मीदवारों ने किया नामांकन, आज होगी नामांकन पत्रों की जांच
सोमवार को नामांकन का कार्य समाप्त हो गया. गया स्नातक, गया शिक्षक, सारण स्नातक और सारण शिक्षक तथा कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की सभी पांच सीटों पर महागठबंधन और भाजपा की सीधी टक्कर है.
पटना. बिहार विधान परिषद की पांच सीटों के लिए 31 मार्च को होने वाले चुनाव में दाखिल किये गये सभी नामांकन पत्रों की मंगलवार को जांच की जायेगी. कुल 52 उम्मीदवारों ने इन पांचों सीटों पर नामांकन किया है. गया स्नातक क्षेत्र से आठ, गया शिक्षक से 13, सारण स्नातक से 11, सारण शिक्षक से 12 और कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से आठ प्रत्याशियों ने नामांकन किया है.
16 मार्च तक नाम वापसी की तिथि
जांच में सही पाये गये नामांकन के 16 मार्च तक नाम वापसी की तिथि है. 31 मार्च को मतदान कराया जायेगा और पांच अप्रैल को मतों की गिनती होगी. सोमवार को नामांकन का कार्य समाप्त हो गया. गया स्नातक, गया शिक्षक, सारण स्नातक और सारण शिक्षक तथा कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की सभी पांच सीटों पर महागठबंधन और भाजपा की सीधी टक्कर है. महागठबंधन में सारण स्नातक, गया शिक्षक और कोसी शिक्षक की सीट जदयू को दी गयी है. वहीं, गया स्नातक की सीट राजद को तथा सारण शिक्षक की सीट पर भाकपा के उम्मीदवार उतारे गये हैं. वहीं इन सभी सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार हैं.
महागठबंधन के शिक्षक व स्नातक प्रत्याशियों को कांग्रेस का पूर्ण समर्थन
विधान परिषद की चार सीटों पर आम चुनाव और एक सीट पर उपचुनाव में महागठबंधन प्रत्याशियों को कांग्रेस ने पूर्ण समर्थन दिया है. प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने पार्टी के सभी नेताओं-कार्यकर्ताओं तथा संगठन के पदाधिकारियों को एकमत होकर महागठबंधन के अधिकृत उम्मीदवारों को जिताने में जुट जाने का निर्देश दिया है.
Also Read: पटना के जेपी गंगा पथ पर लोगों को मिलेंगी कई सुविधाएं, सड़क के आगे-पीछे हो रहा है विस्तार
प्रदेश कांग्रेस मीडिया के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के सभी विधायकों-पूर्व विधायकों, विधान पार्षद- पूर्व विधान पार्षदों, सांसदों- पूर्व सांसदों तथा संगठन के सभी स्तर के पदाधिकारियों समेत जिलाध्यक्षों से अपील की है कि विधान परिषद की पांच सीटों पर हो रहे चुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करनें में जुट जाएं.