उपनिदेशक ने लिया सदर अस्पताल का जायजा
बिहारशरीफ (नालंदा) . मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय उपनिदेशक डॉ केपी सिन्हा सदर अस्पताल पहुंच कर सदर अस्पताल का जायजा लिया. इस दौरान वह मुख्य रूप से अस्पताल परिसर में बने नवजात शिशुओं के लिए बने स्पेशल कक्ष का भी भ्रमण किया. प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि नवजात शिशुओं की देखरेख को लेकर […]
बिहारशरीफ (नालंदा) . मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय उपनिदेशक डॉ केपी सिन्हा सदर अस्पताल पहुंच कर सदर अस्पताल का जायजा लिया. इस दौरान वह मुख्य रूप से अस्पताल परिसर में बने नवजात शिशुओं के लिए बने स्पेशल कक्ष का भी भ्रमण किया. प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि नवजात शिशुओं की देखरेख को लेकर बनाये गये कक्ष में किस तरह से नवजात का मेडिकल ट्रीटमेंट हो रहा है. उन्होंने कहा कि नवजात की देखरेख में लगे स्वास्थ्यकर्मी प्रशिक्षित हैं या नहीं. इसकी जानकारी उनके द्वारा सिविल सर्जन से ली गयी.
एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि नवजात शिशुओं को लेकर बनाये गये स्पेशल कक्ष में मौजूद सुविधाओं को बढ़ाने को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग विचार कर रहा है.उन्होंने कहा कि राजगीर के अनुमंडलीय अस्पताल को निकट भविष्य में फैमिली फ्रेंडली अस्पताल बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि लगभग पंद्रह दिनों के भीतर इससे संबंधित तैयारियां पूरी कर लेने की उम्मीद है.
इसके लिए राज्य स्तर पर एक जांच टीम राजगीर के अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण करेगा. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ जवाहर खां के अलावा क्षेत्रीय कार्यक्रम पदाधिकारी प्रबंधक शैलेश कुमार,क्षेत्रीय लेखा प्रबंधक धर्म कुमार, क्षेत्रीय मूल्यांकन अनुश्रवण पदाधिकारी रीतू राय एवं डॉ अरुण मुख्य रूप से मौजूद थे.