जातिगत जनगणना के लिए लालू संग उपवास रखेंगे शरद यादव
पटना : जातिगत जनगणना के आंकड़े को जारी करवाने के लिए जदयू अध्यक्ष शरद यादव राजद अध्यक्ष लालू यादव के साथ एक दिन का उपवास रखेंगे. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, मैं जाति जनगणना को जारी कराने के लिए 26 जुलाई को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के साथ एक दिन का उपवास रखूंगा. जदयू […]
पटना : जातिगत जनगणना के आंकड़े को जारी करवाने के लिए जदयू अध्यक्ष शरद यादव राजद अध्यक्ष लालू यादव के साथ एक दिन का उपवास रखेंगे.
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, मैं जाति जनगणना को जारी कराने के लिए 26 जुलाई को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के साथ एक दिन का उपवास रखूंगा. जदयू अध्यक्ष ने कहा कि इस उपवास में शामिल होने की उनकी यह भावना इस बात का संकेत है कि धर्मनिरपेक्ष गठबंधन मजबूत है और इससे इन अटकलों पर विराम लगेगा कि दोनों दल अलग अलग राह पर चल रहे हैं.
राजद अध्यक्ष ने जाति जनगणना को जारी करने की अपनी मांग को लेकर 27 जुलाई को एक दिन का बिहार बंद का आह्वान भी किया है.यादव ने भाजपा 160 ‘हाईटेक’ परिवर्तन रथ का मुकाबला 1000 टमटम से करने के राजद के फैसले का भी समर्थन किया.
जदयू अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लंबी बातचीत की जिस दौरान विधान परिषद की 24 सीटों के लिए हुए चुनाव के बाद के राजनीतिक परिदृश्य समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई.
उन्होंने इस बात से इनकार किया कि दोनों के बीच हुई बातचीत में सीटों के बंटवारे के किसी फार्मूले पर कोई चर्चा हुई.कल यादव ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से भेंट की थी.