बिहार में कई चरणों में विधानसभा चुनाव होने की संभावना
नयी दिल्ली: बिहार में विधानसभा चुनाव संभवत: अक्तूबर के अंत से नवंबर के प्रारंभ तक हो सकते हैं और यह कई चरणों में होने की संभावना है जिसमें भाजपा और उसकी प्रतिद्वन्द्वी जनता परिवार का काफी कुछ दांव पर लगा हुआ है. चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार, चुनाव के कार्यक्रम को अंतिम रुप देने […]
नयी दिल्ली: बिहार में विधानसभा चुनाव संभवत: अक्तूबर के अंत से नवंबर के प्रारंभ तक हो सकते हैं और यह कई चरणों में होने की संभावना है जिसमें भाजपा और उसकी प्रतिद्वन्द्वी जनता परिवार का काफी कुछ दांव पर लगा हुआ है.
चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार, चुनाव के कार्यक्रम को अंतिम रुप देने के मकसद से राज्य की चुनाव मशीनरी की तैयारियों का आकलन करने के लिए आयोग के पूर्ण दल के बिहार दौरे पर जाने से पहले विभिन्न विषयों पर जोरशोर से काम चल रहा है.मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी और चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति के अगले महीने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, पुलिस और प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों के साथ चर्चा किये जाने की संभावना है.
समझा जाता है कि आयोग त्योहार का समय शुरु होने से पहले अक्तूबर के अंत या कुछ चरणों को दशहरा और दीपावली के बीच चुनाव कराने के लिए रखने की संभावना पर विचार कर रहा है. चुनाव के चरणों की संख्या में बारे में अभी अंतिम फैसला लिया जाना है लेकिन इसके चार या पांच चरणों में होने की संभावना है.