सुशील मोदी ने लगाया लालू और नीतीश पर जातीय कार्ड खेलने का आरोप

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सामाजिक, आर्थिक और जातिगत जनगणना के नाम पर जातीय कार्ड खेलने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश की कुल आबादी के 1.46 करोड के जनगणना आंकडे की त्रुटियों को दूर कर केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 5:56 PM

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सामाजिक, आर्थिक और जातिगत जनगणना के नाम पर जातीय कार्ड खेलने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश की कुल आबादी के 1.46 करोड के जनगणना आंकडे की त्रुटियों को दूर कर केंद्र सरकार उन्हें जारी करने को कृतसंकल्प है.

पटना स्थित अपने आवास पर आज आयोजित जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुशील ने आरोप लगाया कि सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना के आंकडों के संकलन में त्रुटि की जानकारी होने के बावजूद लालू और नीतीश आगामी सितंबर-अक्तूबर में संभावित बिहार विधानसभा चुनाव में अन्य पिछडी जाति के मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए इस जनगणना के नाम पर जातीय कार्ड खेल रहे हैं.
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा और केंद्र सरकार दोनों इस जनगणना आंकडे में त्रुटियों को दूर कर उसे जारी करने को कृतसंकल्पित है. इसके लिए नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढिया के नेतृत्व में विशेषज्ञों के एक समूह का गठन कर दिया गया है.
राजद प्रमुख लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना के आकंडे जारी नहीं होने के कारण पिछडे, दलित और अल्पसंख्यकों सहित अन्य जाति एवं समुदायों की बढी आबादी के अनुसार उनके लिए कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत करने से बचने का आरोप केंद्र सरकार पर लगाए जाने के संबंध में सुशील मोदी ने कहा कि पिछडी जातियों की बदहाल स्थिति के लिए कांग्रेस के अलावा ये दोनों नेता जिम्मेदार हैं. पिछले 27 साल के अपने शासनकाल के दौरान गैर राजग प्रदेश सरकारों ने कुछ भी विशेष नहीं किया.उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामाजिक न्याय के साथ विकास के नारे का जिक्र करते हुए कहा कि उनका इसपर जोर देने का क्या नतीजा सामने आया, पिछडे, दलित और अल्पसंख्यक सामाजिक-आर्थिक विकास के मामले में आज भी अंतिम पायदान पर हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आज पटना शहर में एक फुटओवर ब्रिज का उद्घाटन किए जाने के संबंध में, प्रदेश की पूर्ववर्ती राजग सरकार में वित्त मंत्री रहे सुशील ने कहा, इसका श्रेय भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव को भी उतना ही जाता है. लेकिन राजद और कांग्रेस के सहारे वर्तमान सरकार चला रहे नीतीश इसका पूरा श्रेय खुद ही लेना चाहते हैं, क्योंकि पिछले दो वर्षों में उनकी कोई उपलब्धि नहीं है.

Next Article

Exit mobile version