नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से पहले नीतीश कुमार ने किया ट्वीट,अच्छे दिन का इंतजार कब होगा खत्म?

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर हैं, उनके इस दौरे को बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी माना जा रहा है. यही कारण है कि आज उनके दौरे से पूर्व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट किया है. नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा है कि हम एहसानमंद हैं कि आखिरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2015 10:31 AM

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर हैं, उनके इस दौरे को बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी माना जा रहा है. यही कारण है कि आज उनके दौरे से पूर्व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट किया है. नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा है कि हम एहसानमंद हैं कि आखिरकार 14 महीने बाद मोदी जी को बिहार दौरे के लिए समय मिल गया है. निश्चित ही हमें कुछ नयी घोषणाएं सुनने को मिलेंगी, लेकिन पुरानी घोषणाओं का क्या होगा.

नीतीश कुमार ने ट्वीट किया है कि आपने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात कही थी, 14 महीने बीत गये लेकिन अभी तक बिहारवासी इंतजार ही कर रहे हैं. उन्होंने प्रधामंत्री से सात सवाल सवाल किये हैं, जिनमें से दो बिहार से जुड़े हैं. उन्होंने नरेंद्र मोदी से पूछा है कि देशवासी उन 15-20 लाख रुपये का इंतजार कर रहे हैं, जो कालाधन वापस आने के बाद उनके खाते में आने वाले थे. उन्होंने प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खोले गये खातों पर भी सवाल उठाये हैं. उन्होंने कहा कि जब यह खाते खुल रहे थे, तो ऐसा लग रहा था कि लोगों के खाते नहीं तकदीर खुल रहे हों, लेकिन अब 70 प्रतिशत खाते निष्क्रिय हैं. उन्होंने जमीन बिल का भी विरोध किया है. उन्होंने लिखा है कि एक ओर तो आप किसानों के हमदर्द बनते हैं, वहीं दूसरी ओर आप जमीन बिल भी लाते हैं.

गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नरेंद्र मोदी का घोर विरोधी माना जाता है, ऐसे में जब उनसे पत्रकारों ने यह पूछा कि क्या वे नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंग, तो उन्होंने जवाब दिया कि जरूर वे देश के प्रधानमंत्री हैं, मैं उनका स्वागत जरूर करूंगा, लेकिन एक प्रधानमंत्री के तौर पर उनका स्वागत होगा, भाजपा नेता के रूप में नहीं.गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर हैं.

Next Article

Exit mobile version