राष्ट्रपति ने बिहार दौरे में कटौती की

नयी दिल्ली/पटना: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पटना दौरे के दो दिवसीय कार्यक्रम में कटौती की है. माना जा रहा है कि 27 अक्तूबर को नरेंद्र मोदी की ‘हुंकार रैली’ के मद्देनजर भाजपा के आग्रह पर प्रणब ने अपना दौरा छोटा किया है. नये कार्यक्रम के अनुसार, 26 को महामहिम आइआइटी पटना के दीक्षांत समारोह को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2013 9:20 AM

नयी दिल्ली/पटना: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पटना दौरे के दो दिवसीय कार्यक्रम में कटौती की है. माना जा रहा है कि 27 अक्तूबर को नरेंद्र मोदी की ‘हुंकार रैली’ के मद्देनजर भाजपा के आग्रह पर प्रणब ने अपना दौरा छोटा किया है. नये कार्यक्रम के अनुसार, 26 को महामहिम आइआइटी पटना के दीक्षांत समारोह को शामिल होंगे, लेकिन 27 अक्तूबर को आरा जिले के चंदवा में बाबू जगजीवन राम की प्रतिमा का अनावरण करने नहीं जायेंगे.

वह 26 को ही दिल्ली लौट आयेंगे. भाजपा ने उनसे 27 का कार्यक्रम स्थगित करने का आग्रह किया था. गुरुवार को राष्ट्रपति से शिष्टाचार भेंट के बाद भाजपा नेता राजीव प्रताप रुडी और शाहनवाज हुसैन ने यह जानकारी दी. दोनों नेताओं ने फैसले का स्वागत किया और कहा कि अब भाजपा के नेता पटना में राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे. इधर, मुख्यमंत्री ने नीतीश कुमार ने कहा कि राष्ट्रपति का जैसा कार्यक्रम होगा, हम वैसी तैयारी करेंगे.

भाजपा-जदयू में तकरार
मोदी की पटना रैली के दिन शहर में राष्ट्रपति का कार्यक्रम रखने पर भाजपा-जदयू में ठन गयी थी. भाजपा का आरोप था कि मोदी की रैली में अड़चन डालने के लिए नीतीश सरकार ने जान-बूझ कर राष्ट्रपति का कार्यक्रम रखा. वहीं, नीतीश ने सफाई दी कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन में तय होते हैं.

Next Article

Exit mobile version