15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं के विकास के बिना बिहार का विकास संभव नहीं : नीतीश कुमार

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि आधी आबादी (नारी) के विकास के बिना बिहार का विकास संभव नहीं है.सचिवालय संवाद में रिमोट का बटन दबाकर एचडीएफसी बैंक की चार नयी शाखाओं यथा कतीरा शाखा आरा, सहरसा शाखा सहरसा, सगुना मोड शाखा पटना तथा ऑल वुमेन ब्रांच आशियाना नगर पटना का […]

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि आधी आबादी (नारी) के विकास के बिना बिहार का विकास संभव नहीं है.सचिवालय संवाद में रिमोट का बटन दबाकर एचडीएफसी बैंक की चार नयी शाखाओं यथा कतीरा शाखा आरा, सहरसा शाखा सहरसा, सगुना मोड शाखा पटना तथा ऑल वुमेन ब्रांच आशियाना नगर पटना का शुभारंभ करते हुये कहा कि आधी आबादी के विकास के बिना बिहार का विकास संभव नहीं है. आज महिला सशक्तीकरण से संबंधित हमारी योजनाओं की चर्चा बिहार ही नहीं देश एवं विदेशों में भी हो रही है.

उन्होंने कहा कि बिहार में नारी सशक्तिकरण के लिए उठायेगये कई कदम का अनुकरण देश के कई राज्यों सहित अन्य देशों में भी किया गया. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगर निकाय चुनावों में भी महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया जो देश में सबसे पहले किया गया अनुठा प्रयोग था.

नीतीश ने कहा कि शिक्षक नियोजन में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया. बालिका शिक्षा के प्रसार के लिए बालिका पोशाक योजना एवं बालिका साइकिल योजना का शुभारंभ हुआ. इन योजनाओं से लड़कियों के शिक्षित होने के साथ- साथ उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास हुआ.

उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि समाज में उपलब्ध सुविधाओं का भरपूर लाभ महिलाओं को मिल सके.नीतीश ने कहा कि प्राइमरी स्कूल एवं अपर प्राइमरी स्कूल में पढनेवाली लडकियों की संख्या लडकों से अधिक रही है, लेकिन सेकेंडरी स्टेज में लडकियों की संख्या लडकों अपेक्षा कम थी. इस साल लगभग बराबर हो गयी.

उन्होंने कहा कि जिस समय हमने बालिका साइकिल योजना की शुरुआत की थी, उस समय नौवीं कक्षा में पढने वाली छात्राओं की संख्या एक लाख 70 हजार थी जो सात साल में बढ कर 8 लाख 15 हजार हो गयी है. नौवीं कक्षा में पढनेवाले छात्रों की संख्या 8 लाख 28 हजार है. मात्र 13 हजार कम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें