पटना : बिहार भाजपा के नेता अविनाश कुमार की हत्या में कथित संलिप्तता को लेकर तीन लोग गिरफ्तार किये गये हैं.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विकास वैभव ने आज बताया कि पहले शूटर राजा को हैदराबाद में उसके एक रिश्तेदार के यहां से पटना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया. राजा के दो साथियों – अंजुम और अलाउद्दीन ने पटना की जिला अदालत में आत्मसमर्पण किया जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
वैभव ने बताया कि सात अगस्त को हत्या करने के बाद अंजुम और अलाउद्दीन मुंबई चले गये थे. पुलिस के भारी दबाव के आगे झुकते हुए उन्होंने आज यहां उप न्यायाधीश ऋषिकांत सिन्हा की अदालत में आत्मसमर्पण किया.
तीनों शूटरों की तसवीर डालडाली इलाके के एक मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी. कुमार सुबह में जब अपनी बेटी को स्कूल छोड़कर घर लौट रहे थे, तो इन शूटरों ने उनका पीछा कर उन्हें गोली मार दी थी.पुलिस के अनुसार राजा की पहचान हत्यारे के रूप में हुई है और उसने कुमार के सिर में गोली मारी थी.
तीन लोग- पूर्व पार्षद पन्ना लाल गुप्ता, उसके बेटे और बेटी, पहले ही भाजपा नेता की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किए जा चुके हैं. नगर निगम के पार्षद के चुनाव के दौरान उनके बीच राजनीतिक दुश्मनी हुई थी.हाल ही में समाप्त हुए विधानसभा के मानसून सत्र में कुमार की मौत को लेकर काफी शोर शराबा हुआ था.