घर गिरने से एक वृद्ध की मौत
मधेपुरा: बिहार में मधेपुरा जिले के नगर थाना अन्तर्गत मथाही गांव में बीती रात बारिश और तेज हवा के कारण फूस से बने घर के गिर जाने से एक वृद्ध की मौत हो गयी. मधेपुरा अंचल अधिकारी उदय कुमार ने बताया कि इस हादसे में मरने वाले वृद्ध का नाम श्रीलाल यादव (70) है. उन्होंने […]
मधेपुरा: बिहार में मधेपुरा जिले के नगर थाना अन्तर्गत मथाही गांव में बीती रात बारिश और तेज हवा के कारण फूस से बने घर के गिर जाने से एक वृद्ध की मौत हो गयी. मधेपुरा अंचल अधिकारी उदय कुमार ने बताया कि इस हादसे में मरने वाले वृद्ध का नाम श्रीलाल यादव (70) है. उन्होंने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मृतक के आश्रितों को आपदा राहत कोष के तहत अनुग्रह राशि प्रदान की जायेगी.