कार की ठोकर से बालक मरा

नूरसराय (नालंदा) . थाना क्षेत्र के बिहारशरीफ-चंडी मार्ग पर सोमवार की रात्रि हेगनपुरा कोल्ड स्टोरेज के समीप बिहारशरीफ की ओर से आ रही इंडिका कार ने एक बालक को ठोकर मार दी. इसके बाद बालक वाहन के बंफर में फंस गया, जिसे घसीटते हुए मेयार गांव तक ले गया. इस घटना में बालक की मौत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2013 10:31 PM
नूरसराय (नालंदा) . थाना क्षेत्र के बिहारशरीफ-चंडी मार्ग पर सोमवार की रात्रि हेगनपुरा कोल्ड स्टोरेज के समीप बिहारशरीफ की ओर से आ रही इंडिका कार ने एक बालक को ठोकर मार दी. इसके बाद बालक वाहन के बंफर में फंस गया, जिसे घसीटते हुए मेयार गांव तक ले गया. इस घटना में बालक की मौत हो गयी. मृत बालक की पहचान नगरनौसा थाना क्षेत्र के भदरू गांव निवासी उमेश प्रसाद के दस वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गयी है. मृतक के परिजन ने बताया कि बालक अपने परिवार के साथ सोहसराय से दशहरा मेला देख कर अपने नानी घर डोइया जा रहा था, तभी हेगनपुरा गांव के कोल्ड स्टोरेज के पास घटना हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही नूरसराय थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. पोस्टमार्टम के बाद शव को दाह-संस्कार के लिए परिजन को सौंप दिया गया. वहीं, थानाध्यक्ष मो सुजाउद्दीन ने बताया कि वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Next Article

Exit mobile version