आरा
Advertisement
बस पलटी, डेढ़ दर्जन जख्मी
आरा आरा- सिन्हा मुख्य मार्ग पर यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सिन्हा बांध के समीप गड्ढे में पलट गयी, जिसमें सवार डेढ़ दर्जन लोग जख्मी हो गये. स्थानीय प्रशासन एवं ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. इस घटना के बाद मुख्य मार्ग पर घंटों अफरा-तफरी मची […]
आरा- सिन्हा मुख्य मार्ग पर यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सिन्हा बांध के समीप गड्ढे में पलट गयी, जिसमें सवार डेढ़ दर्जन लोग जख्मी हो गये. स्थानीय प्रशासन एवं ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. इस घटना के बाद मुख्य मार्ग पर घंटों अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह सिन्हा ओपी क्षेत्र के आरा- सिन्हा मुख्य मार्ग पर आरा की तरफ जा रही यात्रियों से भरी बस सिन्हा बांध के समीप गड्ढे में पलट गयी, जिसमें डेढ़ दर्जन लोग जख्मी हो गये. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया. इस कारण सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. इस घटना में उत्तरप्रदेश के दोकटी थानांतर्गत शिवपुर निवासी शिवशंकर व्यास की पत्नी शोभा देवी, पुत्र राज कुमार, भदेया गांव निवासी सरोजा देवी, अंशु कमारी, श्याम प्रताप उर्फ करीमन पासवान (गजियापुर), सोना डोम (लक्ष्मीपुर), नीतु देवी (भदेया), मधुबाला (मौलाबाग), भूलन (गाजीपुर), करीमन (गाजीपुर), लगमनी कुंवर(गजियापुर) सहित डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement