बाथे नरसंहार:सुप्रीम कोर्ट में याचिका कल
पटना:राज्य सरकार बाथे नरसंहार मामले में सुप्रीम कोर्ट में 17 अक्तूबर को याचिका दायर करेगी. इस संबंध में फाइल को नयी दिल्ली स्थित बिहार सरकार के वरीय अधिवक्ता को उपलब्ध करा दी गयी है. छुट्टी के बाद सुप्रीम कोर्ट में कार्य 17 अक्तूबर को शुरू होगा. बाथे नरसंहार मामले में सभी अभियुक्तों को रिहा करने […]
पटना:राज्य सरकार बाथे नरसंहार मामले में सुप्रीम कोर्ट में 17 अक्तूबर को याचिका दायर करेगी. इस संबंध में फाइल को नयी दिल्ली स्थित बिहार सरकार के वरीय अधिवक्ता को उपलब्ध करा दी गयी है.
छुट्टी के बाद सुप्रीम कोर्ट में कार्य 17 अक्तूबर को शुरू होगा. बाथे नरसंहार मामले में सभी अभियुक्तों को रिहा करने के हाइकोर्ट आदेश को रद्द करने की अपील की जायेगी.