किशोर का अपहरण

हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के नैनहा गांव से बुधवार को एक 13 वर्षीय किशोर का अपहरण कर लिया गया, लेकिन पुलिस दबिश के कारण मात्र चार घंटे में अपहरणकर्ता उसे छोड़ कर फरार हो गये. जानकारी के अनुसार अपहृत गोलू कुमार इसी गांव के मनोज कुमार का पुत्र है. यह घटना तब घटी जब गोलू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2013 10:39 PM

हाजीपुर

सदर थाना क्षेत्र के नैनहा गांव से बुधवार को एक 13 वर्षीय किशोर का अपहरण कर लिया गया, लेकिन पुलिस दबिश के कारण मात्र चार घंटे में अपहरणकर्ता उसे छोड़ कर फरार हो गये. जानकारी के अनुसार अपहृत गोलू कुमार इसी गांव के मनोज कुमार का पुत्र है. यह घटना तब घटी जब गोलू अपने साथियों के साथ खेलने के बाद नहाने के लिए घर के बगल में स्थित एक चापाकल पर गया था. इसी समय लाल रंग की हीरो होंडा मोटर साइकिल पर सवार एक युवक आया एवं उसे दादा से मिलाने की बात कह कर गाड़ी पर बैठा लिया एवं बेलकुंडा की ओर ले गया. इस घटना के बाद आक्रोशित गोलू के परिजनों के अलावा ग्रामीणों ने हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. घटना की सूचना पाकर जाम स्थल पर पहुंची सदर थाने की पुलिस को ग्रामीणों की तीखी बहस भी हुई. सड़क जाम कर रहे लोग गोलू की बरामदगी की मांग कर रहे थे. घटना दोपहर तकरीबन एक बजे के आसपास की बतायी गयी है. बाद में तकरीबन तीन-चार घंटे के बाद सराय के मिर्जा नगर के समीप स्थित एक स्कूल के पास से अपहृत गोलू नाटकीय ढंग से बरामद हुआ. बरामदगी के बाद सदर थाने में उसके अपहरण की पूरी घटना को कलम बंद किया गया. इस मामले में गोलू के बयान पर गांव के ही लाल मोहन राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी. पुलिस के अनुसार लालमोहन राय से गोलू के परिजनों का पहले से भूमि विवाद चल रहा था. गोलू ने सदर पुलिस को अपने अपहरण की पूरी दास्तान बतायी. उसने बताया कि घर के बगल में ही एक चापाकल पर नहाने के समय एक मोटरसाइकिल सवार आया और दादा से मिलने की बात कह उसे गाड़ी पर बैठा कर बेलकुंडा की ओर ले गया. अज्ञात युवक ने बेलकुंडा चौक पर पान खाया एवं इसी दौरान लाल मोहन राय से बात की. लाल मोहन राय का इशारा पाकर ही वह युवक उसे सराय के मिर्जा नगर गांव स्थित एक स्कूल पर ले गया एवं गले से सोने का बजरंगबली का लॉकेट छीन लिया. इस दौरान युवक ने गोलू को यह बोला कि तुम्हें मारने के बाद मुझे दो लाख रुपये मिलेंगे.

हालांकि अपहरण के कुछ ही घंटों बाद नाटकीय ढंग से गोलू की बरामदगी को लेकर सदर पुलिस काफी हैरत में थी. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि मामले में कितनी सच्चई है. पुलिस अनेक बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version