फैलिन ने बरबाद किये लाखों के केले

बिदुपुर. फैलिन ने केला उत्पादकों को बरबाद कर दिया है. पूरे प्रदेश में यह इलाका केला उत्पादन के रूप में जाना जाता है लेकिन फैलिन ने प्रखंड के केला उत्पादकों की कमर तोड़ दी है. उनका कहना है कि इस तूफान ने तैयार केले के घौंदों को गिरा दिया, जिससे औने-पौने दामों में उनको अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2013 10:41 PM

बिदुपुर. फैलिन ने केला उत्पादकों को बरबाद कर दिया है. पूरे प्रदेश में यह इलाका केला उत्पादन के रूप में जाना जाता है लेकिन फैलिन ने प्रखंड के केला उत्पादकों की कमर तोड़ दी है. उनका कहना है कि इस तूफान ने तैयार केले के घौंदों को गिरा दिया, जिससे औने-पौने दामों में उनको अपने माल को बेचना पड़ रहा है. प्रखंड के लगभग 80 प्रतिशत केले के पौधे गिर गये हैं, जिससे किसान परेशान हैं, क्योंकि इस फसल का सबसे प्रमुख त्योहार छठ मात्र 20 दिन बाद आने वाला है. केला उत्पादकों की ओर से राजद ने आंदोलन करने की घोषणा की है. राजद के प्रखंड अध्यक्ष उदय प्रकाश सिंह, जिला महासचिव अजय यादव, राजू खलीफा आदि ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर केला उत्पादक किसानों को मुआवजा नहीं मिला, तो राजद आमरण अनशन करेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि एक ओर सुशासन की सरकार कृषि रोड मैप तैयार कर रही है तो दूसरी ओर केला उत्पादकों के प्रति कोई हमदर्दी नहीं दिखायी जा रही है. जबकि क्षेत्र के लिए यह एक प्रमुख आर्थिक संबल देने वाली फसल है. किसान सेल के जिलाध्यक्ष राकेश रमण चौबे ने कहा कि तूफान की तबाही से केला उत्पादक लगभग बरबाद हो चुके हैं. इससे अगले दो साल तक केले की खेती प्रभावित होगी. किसान शत्रुघ्न प्रसाद राय, दीनबंधु सिंह, युगल कि शोर सिंह, अभय सिंह, चंद्र भूषण सिंह, मुंद्रिका राय, राजेश्वर प्रसाद, मुकेश कुमार समेत अनेक केला उत्पादकों ने किसानों को उचित मुआवजा दिये जाने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version