राष्ट्रीय युवा संसद कल

संवाददाता, छपरा (सारण) जयप्रकाश विश्वविद्यालय में आगामी 18 अक्तूबर को आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि सह मूल्यांकनकर्ता महाराजगंज के राजद सांसद प्रभुनाथ सिंह होंगे. भारत सरकार के संसदीय कार्य मंत्रलय की ओर से यह आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम सीनेट के सभागार में होगा. मंत्रलय की ओर से अवर सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2013 11:00 PM

संवाददाता, छपरा (सारण)

जयप्रकाश विश्वविद्यालय में आगामी 18 अक्तूबर को आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि सह मूल्यांकनकर्ता महाराजगंज के राजद सांसद प्रभुनाथ सिंह होंगे. भारत सरकार के संसदीय कार्य मंत्रलय की ओर से यह आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम सीनेट के सभागार में होगा. मंत्रलय की ओर से अवर सचिव धीरेंद्र चौबे और कुलपति प्रो एसएन दूबे भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम की तैयारी विश्वविद्यालय प्रशासन ने तेज कर दी है. प्रतियोगिता के समन्वयक डॉ लालबाबू यादव ने बताया कि एक पखवारे से छात्र-छात्रओं द्वारा अभ्यास किया जा रहा है. 17 अक्तूबर को सीनेट हॉल में स्टेज अभ्यास होगा. विजेता का चयन अंकों के आधार पर होगा. सर्वाधिक अंक हासिल करनेवाले प्रतिभागी को विजेता घोषित किया जायेगा. प्रथम चक्र की प्रतियोगिता यहां पिछले वर्ष जेपी जयंती के अवसर पर 11 अक्तूबर को आयोजित हुई, जिसमें जेपीविवि समेत देश के चार विश्वविद्यालयों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ था. प्रतियोगिता के अंतिम चक्र में राष्ट्रीय स्तर पर जेपीविवि को महत्वपूर्ण स्थान दिलाने के लिए प्रतिभागी छात्र भी काफी सक्रियता के साथ जुटे हुए हैं. इसमें विश्वजीत सिंह चंदेल, आशुतोष कुमार, सुनील कुमार यादव, रंजीत कुमार राम, अवधेश कुमार, रितु कुमारी, रश्मि कुमारी, स्नेहा पांडेय, रिद्धि कुमारी, सिद्धि कुमारी, पिंकी कुमारी, आकाश कुमार आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version