17 ट्रेनें रद्द, 13 के मार्ग बदले
पटना: गुलजारबाग एवं पटना साहिब स्टेशन के बीच पटरी से उतरी दानापुर कामाख्या कैपिटल एक्सप्रेस (13248) के 12 डिब्बों को हटा लिया गया. बुधवार की रात आठ बजे के बाद इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य हुआ. रात 8:10 बजे ट्रैक को दुरुस्त कर लिया गया, जबकि ओएचइ (ओवर हेड इलेक्ट्रिक) को शाम 7:54 […]
पटना: गुलजारबाग एवं पटना साहिब स्टेशन के बीच पटरी से उतरी दानापुर कामाख्या कैपिटल एक्सप्रेस (13248) के 12 डिब्बों को हटा लिया गया. बुधवार की रात आठ बजे के बाद इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य हुआ.
रात 8:10 बजे ट्रैक को दुरुस्त कर लिया गया, जबकि ओएचइ (ओवर हेड इलेक्ट्रिक) को शाम 7:54 बजे ठीक किया गया. इस ट्रैक पर 10 किमी की रफ्तार से पहली ट्रेन गुलजारबाग से डाउन में दानापुर-राजगीर पैसेंजर रात 8:25 बजे खुली. यह पटना साहिब में रात 8:47 बजे पहुंची. इस बीच बुधवार को 17 ट्रेनें रद्द रहीं, जबकि 13 को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया व सात ट्रेनों का आंशिक समापन विभिन्न स्टेशनों पर किया गया. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई.
कैसे हुआ हादसा
पटना साहिब स्टेशन के होम सिगनल किमी 538/08 (गेट नंबर 71/सी) के पास मंगलवार की रात 11:58 बजे बोगियां पटरी से उतर गयी थीं. सूत्रों की मानें, तो दोनों स्टेशनों के बीच लाइन टूटी हुई थी. इसका अंदाजा रेलकर्मियों को नहीं हो सका. जब कैपिटल एक्सप्रेस करीब 80-90 किमी की रफ्तार से गुजरी, तो पटरी भार नहीं सह नहीं पायी और बोगियां बेपटरी हो गयीं. इससे डाउन लाइन की गाड़ियों का परिचालन बाधित हो गया. इस हादसे में किसी भी रेल यात्री को चोट नहीं पहुंची है. हादसे के तुरंत बाद रेल कर्मियों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया था.
चलायी गयी स्पेशल ट्रेन
दुर्घटनाग्रस्त कैपिटल एक्सप्रेस के यात्रियों को पहुंचाने के लिए सुबह चार बजे पटना साहिब स्टेशन से कमाख्या स्टेशन के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलायी गयी.
लगाया गया बोर्ड
जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर टीटीइ कक्ष के बाहर एक बड़ा बोर्ड लगाया गया था. कौन-सी ट्रेनें रद्द रहीं, किन ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग चलाया जा रहा है और किन ट्रेनों का आंशिक समापन किया गया, इसकी जानकारी बोर्ड पर दी गयी थी. ट्रेनों की जानकारी लेने के लिए बोर्ड के पास दिन भर यात्रियों की भीड़ लगी रही. स्टेशन प्रबंधक कार्यालय और उप स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में भी यात्रियों की भीड़ लगी रही.